Page Loader
IIT खड़गपुर ने जारी किए GATE 2022 के स्कोरकार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
IIT खड़गपुर ने जारी किए GATE 2022 के स्कोरकार्ड

IIT खड़गपुर ने जारी किए GATE 2022 के स्कोरकार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Mar 22, 2022
07:30 pm

क्या है खबर?

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 के नतीजे घोषित करने के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर ने आज यानि मंगलवार को स्कोरकार्ड भी जारी कर दिए। जिन उम्मीदवारो ने इस साल GATE परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना स्कोरकार्ड IIT खड़गपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। स्‍कोरकार्ड देखने के लिए उम्‍मीदवारों को वेबसाइट पर अपनी आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। GATE स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2022 है।

परीक्षा

5 से 13 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी परीक्षा

इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री की पढ़ाई करने के लिए GATE का आयोजन 5, 6, 12 और 13 फरवरी को किया गया था। इस परीक्षा के लिए 2 सितंबर से लेकर 30 सितंबर, 2021 तक आवेदन मांगे गए थे। इसके बाद IIT खड़गपुर ने GATE की उत्तर कुंजी 21 फरवरी को जारी कर दी थी। इसके बाद आवेदकों को उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करने का समय दिया गया था।

डाउनलोड

GATE स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?

GATE स्कोरकार्ड देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले IIT खड़गपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.gate.iitkgp.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध GATE 2022 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें। अब दिए गए स्कोरकार्ड लिंक में अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। अब आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें।

जानकारी

तीन साल होती है GATE स्कोरकार्ड की वैधता

GATE स्कोरकार्ड की वैधता नतीजे जारी होने की तिथि से तीन साल तक रहेगी यानि GATE उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार M.Tech या PhD जैसे पाठ्यक्रम में 2024 तक एडमिशन ले सकते हैं। हालांकि PSU में नौकरी के लिए यह सिर्फ एक साल तक मान्य होगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

GATE M.Tech. की पढ़ाई करने के लिए आयोजित होती है। ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित है और इंजीनियरिंग और विज्ञान के विभिन्न विषयों की समझ के टेस्ट के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। इसके अलावा GATE के स्कोर के आधार पर कई बेहतरीन सरकारी नौकरियां भी मिलती हैं। इनमें केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में सीनियर फील्ड ऑफिसर और सीनियर रिसर्च ऑफिसर आदि पदों पर सीधी भर्ती शामिल हैं।