कोरोना वायरस: अर्जुन बिजलानी की बिल्डिंग हुई सील, पांच साल के बच्चे को लेकर हुए परेशान
क्या है खबर?
कोरोना वायरस को रोकने के लिए देशभर में लॉकडउन लगाया गया है। इसके बावजूद इस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।
वहीं महाराष्ट्र में इसके सबसे ज्यादा मामले देखने को मिले हैं।
अब एक और कोरोना के संक्रमण का मामला सामने आया है। जिसकी वजह से छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता अर्जुन बिजलानी काफी परेशान हैं।
इसका कारण है कि उनकी बिल्डिंग में हाल ही में एक कोरोना पॉजीटिव शख्स मिला है।
सील
अर्जुन बिजलानी की बिल्डिंग हुई सील
हाल ही में खबर आई है कि कोरोना पॉजीटिव मिलने के कारण अर्जुन की पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।
अभिनेता ग्रीन एकर्स बिल्डिंग में पत्नी और बेटे के साथ रहते हैं।
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने एक वेबसाइट को बताया कि पहली मंजिल पर किसी के घर में काम करने वाले नौकर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
इसके बाद से ही उनकी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।
चिंता
बच्चे को लेकर परेशान हैं अर्जुन
अर्जुन ने कहा, "मैं इस समय काफी चिंतिंत हूं। क्योंकि मेरे घर में मेरा पांच साल का बेटा है।"
उनका कहना है कि वह इस समय भी सकारात्मक बने हुए है और दुआं करेंगे कि उनके परिवार इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ जाए।
अर्जुन ने यहां यह भी बताया कि उन्होंने खुद को अपने घर में क्वारंटाइन किया हुआ है।
उन्होंने कहा, "हमें अभी बहुत सावधान रहने की बहुत जरूरत है।"
कोरोना
बोनी कपूर के घर में मिला था कोरोना पॉजीटिव
गौरतलब है कि बोनी कपूर और उनका परिवार ग्रीन एकर्स बिल्डिंग में ही रहता है।
पिछले ही दिनों उन्हीं के घर में एक हाउस हेल्प कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया था। इसके बाद उनके घर में ही दो अन्य नौकर भी कोरोना से संक्रमित पाए गए।
अब वह अपने परिवार के साथ क्वारंटाइन में हैं।
इसी कारण उनकी बिल्डिंग को सील कर दिया गया। जिसमें अर्जुन बिजलानी भी अपने परिवार के साथ रहते हैं।
अन्य मामले
ये बिल्डिंग भी हुई सील
कुछ समय पहले खबर आई थी कि टी-सीरीज ऑफिस की बिल्डिंग को भी कोरोना पॉजीटिव मिलने की वजह से सील कर दिया गया था।
इसके सामने स्थित बिल्डिंग में 11 साल की बच्ची कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी।
जिसके बाद इस बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया था। इस बिल्डिंग में विक्की कौशन, चित्रांगदा सिंह और चाहत खन्ना जैसे सितारों का फ्लैट है।
इसके अलावा हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी की सोसायटी में भी कोरोना पॉजीटिव शख्स मिला था।