
ऑफलाइन होगी महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाएं, 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तारीख घोषित
क्या है खबर?
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संभावित खतरे के बीच महाराष्ट्र सरकार ने ऑफलाइन परीक्षा के आयोजन का फैसला लिया है।
महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 10वीं या सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) और 12वीं या हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) की परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं।
बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, SSC की परीक्षा 15 मार्च से 18 अप्रैल और HSC की परीक्षा 4 मार्च से 7 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी।
ऑफलाइन
ऑफलाइन होंगी बोर्ड परीक्षाएं
गुरुवार को महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा पहले की तरह ऑफलाइन होंगी।
उन्होंने कहा, "छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। एक सुरक्षित और अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए, राज्य भर के स्कूलों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और मूल्यांकन विशेषज्ञों के साथ परीक्षा कार्यक्रम पर पहले ही विस्तार से चर्चा की जा चुकी है और उनके बहुमूल्य सुझावों को शामिल किया गया है।"
ट्विटर पोस्ट
महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी बोर्ड परीक्षाओं की जानकारी
इ.१२वी लेखीपरीक्षा ४ मार्च ते ७ एप्रिल २०२२ यादरम्यान तर,इ.१०वी लेखीपरीक्षा १५ मार्च ते १८ एप्रिल २०२२ याकालावधीत प्रचलित पद्धतीने(ऑफलाईन) होतील.कोरोनाच्या पार्श्वभूमीवर यापूर्वीच अभ्यासक्रमात २५ % कपात करण्यात आली आहे.उर्वरित अभ्यासक्रमावर आधारित प्रश्नच परीक्षेत विचारले जातील. pic.twitter.com/i0wbWBE9H5
— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) December 16, 2021
जानकारी
पाठ्यक्रम में 25 प्रतिशत कटौती कर चुका है बोर्ड
बता दें कि कोविड -19 के कारण, बोर्ड ने पाठ्यक्रम में पहले 25 प्रतिशत की कटौती की थी। इसको ध्यान में रखते हुए परीक्षा में प्रश्न घटे हुए पाठ्यक्रम से होंगे। महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जल्द जारी करेगा।
12वीं कक्षा
जून में जारी होगा 12वीं कक्षा का रिजल्ट
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल और मौखिक परीक्षा 14 फरवरी से 3 मार्च के बीच पूरी की जाएगी और लिखित परीक्षा 4 मार्च से 7 अप्रैल के बीच होगी।
वहीं, सूचना प्रौद्योगिकी व सामान्य ज्ञान विषय की ऑनलाइन परीक्षा की अवधि 31 मार्च से 9 अप्रैल रहेगी।
कक्षा 12वीं के रिजल्ट की बात की जाए तो यह जून महीने के पहले अथवा दूसरे सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा।
10वीं कक्षा
जुलाई में जारी होगा 10वीं कक्षा का रिजल्ट
उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं की प्रैक्टिकल और मौखिक परीक्षा 25 फरवरी से 14 मार्च के बीच होगी और लिखित परीक्षा 15 मार्च से 18 अप्रैल के दौरान होगी।
उन्होंने कहा कि कक्षा 10वीं के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों की कार्यशिक्षा परीक्षा 5 अप्रैल से 19 अप्रैल के अवधि में होगी।
बोर्ड के मुताबिक कक्षा 10वीं की परीक्षा का परिणाम जुलाई महीने से पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे।
विषय
अगले सत्र से नए विषय की पढ़ाई कराएगा महाराष्ट्र बोर्ड
महाराष्ट्र बोर्ड ने स्कूल पाठ्यक्रम में नए विषय के तौर पर जलवायु परिवर्तन को जोड़ने का फैसला लिया है।
पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने इस संबंध में स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ को एक कॉपी सौंपी है।
यह नया पाठ्यक्रम पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) द्वारा विकसित किया गया है।
इस नए पाठ्यक्रम को "माझी वसुंधरा पाठ्यक्रम" नाम दिया गया है।