मुंबई की मशहूर बार डांसर स्वीटी पर फिल्म बना रहे संजय गुप्ता, खुलेंगे कई राज
क्या है खबर?
निर्देशक संजय गुप्ता ने एक से बढ़कर एक फिल्में बॉलीवुड को दी हैं। अब वह एक बायोपिक दर्शकों के बीच लाने की तैयारी कर रहे हैं।
दरअसल, संजय गुप्ता एक बेहद विवादित और मशहूर बार डांसर स्वीटी का जीवन पर्दे पर उतारने जा रहे हैं, जिसके जरिए डांसर की जिदंगी से जुड़े कई राज सामने आएंगे। गुप्ता ने काफी पहले फिल्म बनाने की तैयारी शुरू कर दी थी।
आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी और क्या जानकारी मिली है।
कहानी
फिल्म में दिखेगी 1980 और 1990 के दौर की कहानी
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, स्वीटी के जीवन पर आधारित फिल्म का नाम 'टोपाज' होगा, क्योंकि दक्षिणी मुंबई के टोपाज बार में एक महिला के भेष में उनकी परफॉर्मेंस ने दुनियाभर से दर्शकों को आकर्षित किया था।
फिल्म 1980 और 1990 के दौर की कहानी बयां करेगी, जब स्वीटी का डांस बार में काफी नाम हुआ करता था।
इस फिल्म का निर्देशन समित कक्कड़ करेंगे, जिनकी हाल ही में फिल्म 'इन्दौरी इश्क' रिलीज हुई थी।
रिपोर्ट
दो साल पहले ही संजय गुप्ता ने ले लिए थे फिल्म के राइट्स
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि संजय गुप्ता ने स्वीटी के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए राइट्स दो साल पहले ले लिए थे और तभी से इस फिल्म पर काम शुरू हो चुका था।
फिलहाल फिल्म के लिए कलाकारों की तलाश की जा रही है और कहा जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
फिल्म को मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में शूट किया जाएगा।
पुष्टि
संजय गुुप्ता ने लगाई फिल्म पर मुहर
संजय गुप्ता ने भी इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने बताया, "स्वीटी पर फिल्म बन रही है, यह खबर पक्की है। स्वीटी की कहानी ने खुद को एक शानदार स्क्रीनप्ले के रूप में पेश किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह एक मनोरंजक फिल्म के रूप में सामने आएगी।"
गुुप्ता ने बताया कि फिलहाल वह अपनी टीम के साथ फिल्म की बाकी चीजों पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा।
बयान
क्या बोले फिल्म के निर्देशक समित कक्कड़?
समित कक्कड़ ने बताया, "यह मेरे और संजय के लिए एक पैशन प्रोजेक्ट है। मैंने स्वीटी की शोहरत का अनुभव किया है। मैंने सिर्फ यह समझने के लिए कई साल दिए हैं कि डांसर्स के साथ क्या होता है, जब वे दर्शकों की हूटिंग पर प्रतिक्रिया नहीं देतीं।"
निर्देशक ने कहा, "स्वीटी के जरिए मैंने अपने शहर के बार डांसर्स को गहराई से भांपा है। मैं इस फिल्म को दर्शकों के सामने लाने का अब और इंतजार नहीं कर सकता।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
बात करें स्वीटी की तो एक समय उन्होंने बार डांसर के रूप में खूब महफिल लूटी थी। वह मुंबई की सबसे महंगी स्टार बार डांसर हुआ करती थीं। स्वीटी वहीं हैं, जिन्होंने अपना सेक्स चेंज करवाया था और आदमी से औरत बन गई थीं।
जानकारी
एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं संजय गुप्ता
संजय गुप्ता 'कांटे', 'शूटआउट' सीरीज और 'मुंबई सागा' जैसी अपराध जगत व गैंगस्टर की दुनिया को दर्शाने वाली एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वह सुपरहीरो फिल्म 'रक्षक' और 'शूटआउट एट बायकुला' भी लेकर आ रहे हैं, जो 'शूटआउट' सीरीज का तीसरा पार्ट है।