वाहन पर नहीं छिड़कना चाहिए सैनिटाइजर, देखिए हैरान करने वाला वीडियो
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते मामलों के कारण लोगों में डर बैठ गया है। रोजाना रिकॉर्ड संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं, जिस कारण लोग पहले से ज्यादा सावधानियां बरत रहे हैं। इसके बावजूद संक्रमण पर नियंत्रण होता नहीं दिख रहा है। इन सबके बीच कुछ लोग संक्रमण फैलने से रोकने के लिए अपने वाहनों तक सैनिटाइज कर रहे हैं। हालांकि, कई बार ऐसा करना बेहद खतरनाक हो सकता है। एक वीडियो के जरिये यह जानते हैं।
सैनिटाइजर के छिड़काव से बाइक को लगी आग
गुजरात के अहमदाबाद से एक वीडियो सामने आया है। यहां एक सोसायटी के गेट पर बैठा गार्ड हर अंदर जाने वाले वाहन पर सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहा है। इसी दौरान एक बाइक गेट पर आती है। गार्ड जैसे ही उस बाइक पर सैनिटाइजर का छिड़काव करता है, वह आग पकड़ लेती है। बाइक पर सवार व्यक्ति हड़बड़ाकर उससे उतरता है, लेकिन उससे पहले ही आग की लपटें उस तक पहुंच जाती है।
इंजन गरम होने के कारण लग सकती है आग
इसके बाद बाइक नीचे गिर जाती है और आग की लपटे उसे घेर लेती है। जानकारों का कहना है कि कई बार गर्मी और ज्यादा दूर तक चलने के कारण बाइक का इंजन गरम हो जाता है। इस पर अगर कोई भी ज्वलनशील पदार्थ डाला जाएगा तो उसके आग पकड़ने के खतरे ज्यादा रहते हैं। यही कारण रहा होगा कि बाइक पर सैनिटाइजर का छिड़काव होते हो इससे लपटे उठने लगी।
अग्निशामक यंत्र भी नहीं कर रहा काम
आग लगने के बाद वहां बैठा गार्ड अग्निशामक यंत्र लेकर आता है, लेकिन वह काम नहीं करता। इतनी देर में पुलिसवालों समेत अन्य लोग भी वहां आ जाते हैं और आग बुझाने की कोशिश में लग जाते हैं।
पहले भी हुई है घटना
यह पहली बार नहीं है जब किसी वाहन पर सैनिटाइजर के छिड़काव या गाड़ी में इसकी बोतल रखने पर आग लगने की घटना हुई है। हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं आई है, जहां गाड़ी में रखे सैनिटाइजर में आग लग गई। कुछ दिन पहले कार में रखी सैनिटाईजर की बोतल फटने के कारण एक बच्ची का चेहरा जल गया था। इस कारण वाहन में सैनिटाइजर की बोतल न रखने की सलाह दी जाती है।
इस खबर को शेयर करें