दिल्ली में छह दिन में डेंगू के 1,171 मामले, बेहद खराब हैं हालात- गंगाराम अस्पताल
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी के बाद अब दिल्ली में डेंगू ने पैर पसार दिए हैं। यहां छह दिनों में ही डेंगू के 1,171 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसने चिकित्सा विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है।
इसी बीच दिल्ली के गंगा राम अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा है कि राजधानी में डेंगू के मामले पिछले दो से तीन साल के मुकाबले बहुत अधिक है। वहीं डेंगू से होने वाली मौतों में भी इजाफा देखने को मिला है।
प्रकोप
दिल्ली में इस साल सामने आए डेंगू के 2,653 मामले
दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 2,653 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें जनवरी में शून्य, फरवरी में दो, मार्च में पांच, अप्रैल में 10, मई में 12, जून में सात, जुलाई में 16 और अगस्त में महज सात मामले सामने आए थे।
मानसून के बाद इसमें इजाफा होने लगा और सितंबर में 217 नए मामले सामने आ गए। इसी तरह अक्टूबर में 1,196 और 1 से 6 नवंबर के बीच 1,171 नए केस सामने आ गए।
सबसे ज्यादा
दिल्ली में पिछले तीन सालों में सामने आए डेंगू के सबसे अधिक केस
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, साल 2018 में यहां डेंगू के महज 1,595 केस सामने आए थे। उसके बाद 2019 में इनकी संख्या कम होकर 1,069 पर आ गई थी और 2020 में यह महज 612 ही रह गई थी।
उसके बाद कोरोना महामारी का प्रकोप शुरू हो गया, लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद डेंगू ने फिर से अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इस साल अब तक 2,653 मामले आ चुके हैं।
जानकारी
दिल्ली में डेंगू से अब तक हुई नौ लोगों की मौत
दिल्ली में सोमवार को डेंगू से तीन लोगों की मौत हुई। इसके साथ इस साल डेंगू से मरने वालों की संख्या नौ हो गई। यह 2017 में हुई कुल 10 मौतों के बाद से दूसरी सबसे अधिक संख्या है। इससे लोगों में डर बैठ गया।
बयान
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू के केस- डॉ खोसला
गंगा राम अस्पताल की वरिष्ठ डॉ. पूजा खोसला ने NDTV से कहा, "राजधानी में डेंगू के केस पिछले तीन सालों में सबसे अधिक हैं। पिछले महीने के मुकाबले अब ज्यादा केस बढ़ रहे हैं। वहीं डेंगू से होने वाली मौतों में भी इजाफा हुआ है।"
उन्होंने कहा, "ऐसा कई कारणों से हुआ है। खासकर कोरोना प्रतिबंधों के हटाने के बाद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ जुट रही है। लोग अब इसे हल्के में ले रहे हैं।"
चेतावनी
सावधानी नहीं बरतने पर और बिगड़ सकते हैं हालात- डॉ खोसला
डॉ खोसला ने कहा, "पहले उत्तरप्रदेश में डेंगू के ज्यादा केस देखने को मिले, अब दिल्ली में मामले बढ़ रहे हैं। यदि सावधानी नहीं बरती गई तो डेंगू के केस और बढ़ सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "गंगा राम अस्पताल में प्रतिदिन 80-100 डेंगू के मरीज आ रहे हैं। इनमें 20 प्रतिशत गंभीर और 10 प्रतिशत को ICU की जरूरत है। अधिकतर मरीजों में प्लेटलेट काउंट बहुत कम आ रहा है। ऐसे में हालात लगातार खराब होते दिख रहे हैं।"
डेंगू का कहर
देशभर में एक लाख से अधिक मामले
देशभर में अभी तक डेंगू के एक लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 2,600 से अधिक लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिनमें से 2,300 से अधिक मामले अक्टूबर और नवंबर में सामने आए हैं।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद और कानपुर में भी करीब 1,500 मामलों में से 70 फीसदी अक्टूबर-नवंबर में सामने आए हैं।
हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में डेंगू के कारण 40 मौतें हो चुकी हैं।
जानकारी
सितंबर में कई राज्यों में फैला था प्रकोप
सितंबर में आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना और तमिलनाडु में डेंगू वायरस का सीरोटाइप-II स्ट्रेन फैला था। यह डेंगू के दूसरे प्रकारों से अधिक फैलता है और रोगी को गंभीर बीमार कर देता है।
बचाव के तरीके
डेंगू से बचाव के तरीके क्या हैं?
डेंगू से बचने के लिए किए जा सकते हैं ये उपाय: 1) लंबी आस्तीन वाली शर्ट और लंबी पैंट पहनें।
2) खाली बर्तनों और बाल्टियों को उल्टा करें ताकि उनमें पानी न रुक सके।
3) शरीर के खुले अंगों पर मच्छर से बचाने वाली क्रीम और लोशन लगाएं।
4) घर के आसपास कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें।
5) सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
6) अपने डस्टबिन को नियमित साफ करें और ढककर रखें।