
अमित शाह से मिले चन्नी, पाकिस्तान सीमा सील और कृषि कानून रद्द करने की मांग
क्या है खबर?
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री बनने के बाद चन्नी की यह शाह के साथ पहली बैठक थी।
बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री ने अमित शाह से तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करने, किसानों के साथ जारी गतिरोध का हल निकालने, करतारपुर कॉरिडोर खोलने और पाकिस्तान से लगती सीमा को सील करने समेत कई मांगें रखीं।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
जानकारी
बैठक से पहले चंडीगढ़ में किया था विरोध प्रदर्शन
गृह मंत्री के साथ मुलाकात से पहले चन्नी ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर चंडीगढ़ स्थित गांधी स्मारक पर विरोध प्रदर्शन किया गया था।
घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने लखीमपुर खीरी जा रहे नेताओं को रोके जाने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले की भी निंदा की।
इसके बाद उन्होंने दिल्ली आकर अमित शाह के साथ मुलाकात की थी।
मुलाकात
शाह से किसानों के साथ जारी गतिरोध का हल निकालने की मांग
बैठक में चन्नी ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए अमित शाह से अपील की कि वे खुद किसानों के साथ जारी गतिरोध का समाधान निकालने के लिए पहल करें।
इसके अलावा उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की मांग करते हुए कहा कि सरकार इस संबंध में जल्द कोई फैसला ले। इस पर अमित शाह ने उन्हें भरोसा दिया कि विस्तृत विचार-विमर्श के बाद जल्द ही करतारपुर कॉरिडोर खोलने का निर्णय लिया जाएगा।
बैठक
पाकिस्तान से लगती सीमा को सील करने की मांग
पाकिस्तान की तरफ से आ रहे अवैध हथियारों और ड्रग्स की बात करते हुए चन्नी ने गृह मंत्री से सीमा सील करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सीमा सील होती है तो पंजाब में ड्रग्स की सप्लाई बंद हो जाएगी।
शाह के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई थी और उन्हें उम्मीद है कि इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
चिंता
पंजाब में ड्रोन के जरिये आ रहे हथियार
पिछले कुछ समय से पंजाब में सीमापार से आ रहे हथियार और ड्रग्स चिंता का कारण बने हुए हैं। पाकिस्तानी सीमा के साथ लगे पंजाब के जिलों में ड्रोन के जरिये हथियार भेजने के कई मामले सामने आ चुके हैं।
इसके अलावा बीते महीने पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था। ये धमाका करने की कोशिश में थे। इसके बाद पंजाब में अलर्ट जारी किया गया था।