कर्नाटक: नवोदय विद्यालय में संक्रमित पाए गए 9 से 12वीं के 32 छात्र
कर्नाटक के एक बोर्डिंग स्कूल में 32 छात्रों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कोडागु जिले के इस मामले में छात्रों का एक हफ्ते पहले टेस्ट किया गया था और अब इन टेस्ट के नतीजे आए हैं। पॉजिटिव पाए गए छात्रों में 11 लड़कियां और 22 लड़के शामिल हैं। सभी कक्षा 9 से 12 तक के छात्र हैं। छात्रों के अलावा स्कूल स्टाफ के एक सदस्य को भी पॉजिटिव पाया गया है।
10 छात्रों में संक्रमण के लक्षण, 22 में कोई लक्षण नहीं
मामला कोडागु के मडिकेरी के जवाहर नवोदय विद्यालय का है। स्कूल के अनुसार, संक्रमित पाए गए 10 छात्रों में लक्षण देखने को मिले हैं, वहीं 22 में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्कूल प्रिंसिपल पंकजाशन ने NDTV को बताया, "उनकी हालत में सुधार हो रहा है, चिंता की कोई बात नहीं है। पूरे परिसर को सैनिटाइज कर दिया गया है और अन्य एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।"
स्कूल के सभी 270 छात्रों का किया गया टेस्ट
प्रिंसिपल ने कहा कि छात्रों और शिक्षकों के बीच बातचीत जारी है, लेकिन इसके कारण स्कूल का कामकाज प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि स्कूल में कुल 270 छात्र हैं और सभी का कोविड टेस्ट किया गया है। जिलाधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने आज स्कूल का दौरा किया। अन्य छात्रों और कर्मचारियों में संक्रमण न फैले और छात्र सुरक्षित रहें, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
कर्नाटक में पाबंदियों के साथ खुले हैं स्कूल
बता दें कि कोरोना वायरस के मामले कम होने के बाद अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक ने भी कुछ पाबंदियों के साथ स्कूल खोल दिए हैं। राज्य में प्राइमरी स्कूल को इसी सोमवार को खुले हैं और पहले दिन मात्र 25 प्रतिशत छात्र स्कूल आए। राज्य सरकार ने स्कूल खोलने के लिए कुछ शर्ते भी रखी हैं। इनके तहत किसी भी कक्षा में उसकी क्षमता के 50 प्रतिशत छात्र ही बैठाए जाएंगे और अभिभावक की मंजूरी अनिवार्य होगी।
कर्नाटक में क्या है कोरोना महामारी की स्थिति?
कर्नाटक कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित शीर्ष तीन राज्यों मे शामिल हैं। यहां अब तक 29,86,835 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 38,037 की मौत हुई है। अभी यहां स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है और बेहद कम नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिन राज्य में 282 नए मामले सामने आए और 13 मौतें हुई। राज्य में नए AY.4.2 डेल्टा वेरिएंट के मामले भी सामने आए हैं।