
विद्या बालन की 'परिणीता' फिर हो रही रिलीज, कहीं बिगड़ न जाए 'परम सुंदरी' का खेल
क्या है खबर?
बीते कुछ समय से सिनेमाघरों में पुरानी फिल्मों की री-रिलीज का दौर चल पड़ा है। अब इस फेहरिस्त से विद्या बालन की फिल्म 'परिणीता' भी जुड़ गई है, जिसके जरिए उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था और पहली ही फिल्म से दर्शकाें को अपना दीवाना बना लिया था। 20 साल पहले आई यह फिल्म दोबारा दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है, जो सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं।
टक्कर
29 अगस्त को 'परम सुंदरी' से टकराएगी 'परिणीता'
दरअसल, 'परिणीता' 29 अगस्त को दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और इसी दिन सिद्धार्थ की फिल्म 'परम सुंदरी' भी सिनेमाघरों का रुख कर रही है। फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज हो रही थी, लेकिन 'सन ऑफ सरदार 2' से बचने के लिए इसे आगे के लिए टाल दिया। अब जबकि 'परम सुंदरी' के निर्माताओं ने नई तारीख का ऐलान किया तो संजय दत्त, सैफ अली खान और विद्या बालन की 'परिणीता' ने इसका रास्ता रोक लिया।
फिल्म
'परिणीता' को रिलीज के 20 साल पूरे
साल 2005 में आई 'परिणीता' को 20 साल पूरा होने पर दोबारा बड़े पर्दे पर लाया जा रहा है। इसे PVR INOX की तरफ से सिनेमाघरों में दोबारा लाने का ऐलान किया गया है, जो विद्या के फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल और विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स के 50 साल को जश्न भी मनाएगा। दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुकी के फिल्म देशभर के कुछ सिनेमाघरों में सिर्फ एक हफ्ते के लिए आ रही है।
ट्विटर पोस्ट
'परिणीता' फिर पर्दे पर आएगी
She was poetry. He was fire. Together, they made magic. ✨
— INOX Movies (@INOXMovies) July 30, 2025
Experience Parineeta like never before — India’s first 8K restored classic. 🎬
Only for 1 week!#Parineeta re-releasing at PVR INOX on Aug 29!
.
.
.#VidyaBalan #SaifAliKhan #SanjayDutt #DiaMirza #RaimaSen… pic.twitter.com/jE03KKekyz
बयान
क्या बोले फिल्म के निर्माता और विद्या?
फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, "परिणीता की मेरे दिल में खास जगह है। यह फिल्म से कहीं ज्यादा है, जो प्यार, शान और संगीत का एक सफर है। इसके रिस्टोर और रीमास्टर्ड 8k वर्जन में विजुअल्स और बढ़िया हैं।" उधर विद्या बोलीं, "यह मेरे लिए बड़ा भावुक पल है। फिल्म का हर फ्रेम मेरे दिल का एक टुकड़ा समेटे हुए है। मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं प्रदीप सरकार और विधु जी की हमेशा आभारी रहूंगी।"
कमाई
'परम सुंदरी' के लिए खतरा बनी 'परिणीता'
'परिणीता' शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के बंगाली उपन्यास पर आधारित थी। इसके निर्देशक प्रदीप सरकार तो निर्माता विधु थे। यह हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है, जिसके गाने भी खूब लोकप्रिय हुए। 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 30 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में 'परम सुंदरी' पर 'परिणीता' की मौजूदगी का कुछ असर तो पड़ेगा ही। 1 हफ्ते तक यह फिल्म सिनेमाघरों में रहेगी, जिससे 'परम सुंदरी' की कमाई प्रभावित हो सकती है।