'3 इडियट्स', 'मुन्नाभाई' समेत ये यादगार फिल्में सिनेमाघरों में फिर से दिखेंगी
क्या है खबर?
बीते दिनों देव आनंद की 100वीं जयंती के मौके पर उनकी सदाबहार फिल्मों को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया था। इससे पहले दिलीप कुमार के लिए भी ऐसे ही फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया था।
पुरानी फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखने का अगल ही रोमांच होता है। अब निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की बेहतरीन फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही हैं। बॉलीवुड में उनके 45 साल पूरे होने पर यह जश्न मनाया जा रहा है।
खबर
दोबारा रिलीज होंगी ये बेहतरीन फिल्में
13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक सिनेमाघरों में विधु की खास फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स ने ट्विटर पर दोबारा रिलीज हो रहीं फिल्मों की सूची जारी की।
इनमें '3 इंडियट्स', 'मुन्नाभाई MBBS' जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं। 'लगे रहो मुन्नाभाई' भी सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज की जाएगी। इन फिल्मों का एक अलग ही प्रशंसक वर्ग है, जो इस घोषणा से काफी उत्साहित है।
इन दोनों ही फिल्मों के अगले भाग की चर्चा अक्सर होती रहती है।
रोमांटिक फिल्में
फिर दिखेगा इन फिल्मों का रोमांस
विधु की खास रोमांटिक फिल्मों का भी पर्दे पर दोबारा जादू नजर आएगा।
अनिल कपूर और मनीषा कोइराला की '1942: ए लव स्टोरी' एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। फिल्म देशभक्ति और रोमांस से लबरेज थी, जिसका संगीत काफी पसंद किया गया था।
ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म 'मिशन कश्मीर' भी दोबारा देखने को मिलेगी।
प्रदीप सरकार की फिल्म 'परिणीता' भी बड़े पर्दे पर आ रही है। यह विद्दा बालन की डेब्यू फिल्म थी।
अन्य फिल्में
इन फिल्मों का भी ले सकेंगे मजा
'80 के दशक से फिल्म 'सजा-ए-मौत' और 'खामोश' दर्शकों के बीच दस्तक देंगी। 1989 की फिल्म 'परिंदे' भी फिर से रिलीज की जा रही है। इस फिल्म में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ नजर आए थे।
2007 की फिल्म 'एकलव्य' से नई पीढ़ी के दर्शक रूबरू हो सकेंगे। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, विद्या बालन नजर आए थे। इस फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजा गया था।
ट्विटर पोस्ट
पर्दे पर फिर दिखेंगी ये फिल्में
As Vinod Chopra Films completes 45 years of storytelling in cinema, we bring back the magic to the big screens!
— Vidhu Vinod Chopra Films (@VVCFilms) October 5, 2023
From the 13th to the 19th of October iconic hits like 3 Idiots and Parinda will hit the theatres again. Some cult classics like Sazaye Maut and Khamosh will be… pic.twitter.com/tofbl6fzoh
फिल्म फेस्टिवल
इन फिल्मों को भी दोबारा किया गया था रिलीज
ये फिल्में, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के सहयोग से PVR और INOX के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएंगी।
बीते दिनों इस तरह के कई फिल्म फेस्टिवल ने दर्शकों को आकर्षित किया था। खासकर, इस साल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'तमाशा', 'जब वी मेट' जैसी फिल्मों को खूब दर्शक मिले थे।
पिछले साल अमिताभ के जन्मदिन पर 'दीवार', 'अमर अकबर एंथनी' जैसी उनकी यादगार फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा प्रदर्शित की गई थीं।
पोल