
जन्मदिन विशेष: विधु विनोद चोपड़ा की ये हैं सबसे कमाऊ फिल्में, एक बनी 700 करोड़ी
क्या है खबर?
बॉलीवुड के बेहतरीन निर्माताओं में विधु विनोद चोपड़ा का जिक्र जरूर होता है। वह लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।
पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाले विधु ने बॉलीवुड को कई सफल फिल्में दी हैं और उनकी कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है।
आज यानी 5 सितंबर को विधु अपना 71वां जनमदिन मना रहे हैं।
आइए इस खास मौके पर उनकी कमाऊ और शानदार फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
#1
'मुन्ना भाई MBBS'
यह फिल्म न सिर्फ विधु के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई, बल्कि इससे संजय दत्त के करियर को भी रफ्तार मिली।
फिल्म के निर्देशन की कमान जहां राजकुमार हिरानी ने संभाली, वहीं प्रोडक्शन का जिम्मा विधु पर था। फिल्म में अरशद वारसी का किरदार सर्किट भी खूब लोकप्रिय हुआ।
10-12 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 60 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
#2
'लगे रहो मुन्ना भाई'
यह फिल्म 2006 में आई थी और 'मुन्ना भाई MBBS' का सीक्वल थी। जहां फिल्म के निर्माता विधु थे, वहीं इसमें संजू बाबा और अरशद की भी वापसी हुई थी और दोनों ने अपने शानदार अभिनय से फिल्म की दूसरी किस्त से भी दर्शकों का दिल जीत लिया था।
19 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
इसे भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
#3
'3 इडियट्स'
विधु के करियर की सबसे कमाऊ फिल्मों की बात हो तो भला '3 इडियट्स' को कैसे भूल सकते हैं। इस फिल्म की कहानी और किरदार तो दर्शकों को पसंद आए ही, इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी इसने कई कीर्तिमान स्थापित किए।
यह 2013 तक उस समय की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी।
आमिर खान अभिनीत इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी।
यह फिल्म भी अमजेन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#4
'पीके'
आमिर खान के करियर की शानदार फिल्मों की सूची 'पीके' के बिना पूरी नहीं होती। इसने उनके करियर को एक नई दिशा दी।
फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा नजर आई थीं। इस फिल्म के निर्माता विधु ही थे और यह उनके करियर की पहली ऐसी फिल्म बनी थी, जिसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 770 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी।
फिल्म का बजट 122 करोड़ रुपये थे।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
#5
'संजू'
यह फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आधारित थी और इसमें रणबीर कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके शानदार अभिनय ने उन्हें कई पुरस्कार दिलाए थे।
2018 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था।
96 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने लगभग 600 करोड़ रुपये बटोरे थे। विधु ने हिरानी के साथ मिलकर यह फिल्म बनाई थी।
नेटफ्लिक्स और डिज्नी+हॉटस्टार पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
विधु न सिर्फ निर्माता-निर्देशक और लेखक हैं, बल्कि वह अभिनय भी कर चुके हैं। 'शिकारा', 'परिंदा' और 'परिणीता' जैसी फिल्में बना चुके विधु ने निर्देशक कुंदन शाह के पैसे बचाने के लिए उनकी फिल्म 'जाने भी दो यारो' में 2 मिनट की भूमिका निभाई थी।