LOADING...
'सैयारा' की सुनामी में डूबी 'तन्वी: द ग्रेट', अनुपम खेर बोले- पैसे मांगकर बनाई थी फिल्म
'तन्वी: द ग्रेट' की कमाई पर बोले अनुपम खेर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@anupampkher)

'सैयारा' की सुनामी में डूबी 'तन्वी: द ग्रेट', अनुपम खेर बोले- पैसे मांगकर बनाई थी फिल्म

Jul 24, 2025
08:19 pm

क्या है खबर?

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर इतना बड़ा धमाका करेगी, ये किसी ने नहीं सोचा था। अगर ऐसा पहले पता होता तो शायद दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी फिल्म 'तन्वी: द ग्रेट' इसके साथ रिलीज करने की सोचते तक नहीं। 18 जुलाई को 'सैयारा' के साथ आई उनकी इस फिल्म का इतना बुरा हश्र हुआ कि खुद अनुपम सदमे में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी इस फिल्म की कमाई पर बात की।

खुलासा

फिल्म बनाने के लिए सबके आगे फैलाए हाथ

रिपब्लिक को दिए इंटरव्यू में अनुपम बोले, "शुरुआत में जिस शख्स ने फिल्म बनाने के लिए फंड देने पर हामी भरी थी, उसने फिल्म के प्रोडेक्शन का काम शुरू होने से कुछ दिन पहले ही कदम पीछे खींच लिए। इसकी वजह से फिल्म में देरी हुई। मैंने फंड के लिए डॉक्टर से लेकर, बिजनेसमैन सभी से बात की, जिन्हें मैं जानता था।" अनुपम ने बताया कि फिल्म में 10 निर्माता हैं। इसे बनाने में कई लोगों का पैसा लगा है।

बजट और फीस

किसी भी एक्टर ने नहीं ली फीस

अनुपम ने बताया कि उनकी इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये है और किसी भी एक्टर ने इसके लिए कोई फीस नहीं ली है। दुर्भाग्य से फिल्म ने अच्छी कमाई नहीं की। जब हमने बजट बनाया तो वो लगभग 50 करोड़ रुपये आया। एक सज्जन थे, जिन्होंने कहा था कि वो बजट का 50 प्रतिशत दे देंगे, लेकिन शूट से 1 महीने पहले उन्होंने कहा कि वो फिल्म पर पैसा नहीं लगा सकते।"

प्रोडक्शन

निर्माताओं का फिल्मी दुनिया से कोई वास्ता नहीं- अनुपम

अनुपम बोले, "फिल्म में 10 निर्माता हैं। किसी का भी फिल्म बिजनेस से कोई लेना-देना नहीं है। कोई बैंक में काम करता है तो कोई बिजनेसमैन है। मैंने कहा कि मैं पैसा वापस लौटा दूंगा, जब फिल्म रिलीज होगी। मेरी फिल्म के 4 मुख्य कलाकारों ने फीस ना लेने का फैसला किया। अरविंद स्वामी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी और बोमन ईरानी के पास मैं गया और कहा मैं दे दूंगा तो उन्होंने कहा कि क्या हमने आपसे पैसे मांगे हैं?"

कमाई

सकारात्मक प्रतिक्रिया के बावजूद कमाई में फेल हो गई 'तन्वी: द ग्रेट' 

'तन्वी: द ग्रेट' पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। 50 करोड़ी ये फिल्म अब तक 2 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। हालांकि, इस फिल्म को समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। मध्य प्रदेश और दिल्ली में इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी फिल्म देखने की अपील की थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन निराशाजनक है।