LOADING...
इन स्टार किड्स ने की थी जबरदस्त शुरुआत, एक को मिले थे 30,000 शादी के प्रस्ताव
इन स्टार किड्स ने पहली फिल्म से किया था धमाका

इन स्टार किड्स ने की थी जबरदस्त शुरुआत, एक को मिले थे 30,000 शादी के प्रस्ताव

Jul 25, 2025
06:57 am

क्या है खबर?

इन दिनों फिल्म 'सैयारा' खूब चर्चा में है। इस फिल्म का निर्देशन 'आशिकी 2' वाले मोहित सूरी ने किया है, वहीं यशराज फिल्म्स ने इस पर पैसा लगाया है। फिल्म पहले दिन से ही धमाल मचा रही है। बॉक्स ऑफिस पर तेजी से 100 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने बॉलीवुड में कदम रखा है। आइए जानें उन स्टार किड्स के बारे में, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से दिल जीत लिए।

#1

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनके पिता राकेश रोशन ने उन्हें इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। ऋतिक को फिल्म में देखने के बाद लड़कियां इस कदर उनके लिए पागल हो गईं थीं कि उन्हें 30,000 शादी के प्रस्ताव मिले थे। फिल्म में उनकी जोड़ी अमीषा पटेल के साथ बनी थी। फिल्म ने सबसे ज्यादा 92 पुरस्कार अपने नाम किए थे, जिसके चलते इसका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है।

#2

वरुण धवन

डेविड धवन के बेटे वरुण धवन भी अपनी पहली ही फिल्म से पर्दे पर छा गए थे। उन्हें करण जौहर ने बॉलीवुड में अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से लॉन्च किया था और इसके बाद वरुण ने एक के बाद एक हिट फिल्म देकर ऐसा धमाल मचाया कि उन्हें बॉलीवुड का दूसरा गोविंदा कहा जाने लगा। वरुण की कॉमेडी से लेकर डांस तक की तुलना गोविंदा से हुई। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

#3

आमिर खान

आमिर खान एक लंबे अरसे से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। जब वो अभिनेता नहीं बने थे, तब भी उनका कैमरे की दुनिया से पुराना नाता था, क्योंकि उनके पिता ताहिर हुसैन जाने-माने निर्माता थे। आमिर ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से की थी। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। न सिर्फ ये सुपरहिट हुई, बल्कि इसने 10 पुरस्कार भी झटक लिए थे।

#4

सनी देओल

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने भी बॉलीवुड में एंट्री करते ही धमाल मचा दिया था। अगर कोई स्टार अपनी पहली फिल्म से चमक जाए तो उसके लिए ये सोने पर सुहागा हो जाता है। ऐसा ही सनी के साथ भी हुआ था। उनकी पहली फिल्म 'बेताब' थी और सनी ने आते ही दर्शकों को बेताब कर दिया था। 'बेताब' का बजट करीब 3 करोड़ रुपये था और इसने अपने बजट से चार गुना ज्यादा कमाई की थी।

जानकारी

रणबीर कपूर और अगस्त्य नंदा

इस सूची में ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर का नाम भी शुमार हैं, जिनकी पहली फिल्म 'सांवरिया' भले ही नहीं चली, लेकिन रणबीर ने फिल्मफेयर पुरस्कार जीत लिया। उधर अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने 'द आर्चीज' से दिल जीत लिया था।