LOADING...
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक
'योद्धा' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sidmalhotra)

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक

May 10, 2024
09:59 am

क्या है खबर?

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' को इसी साल 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32.45 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। अब 'योद्धा' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे घर बैठे आराम से OTT पर देख सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

योद्धा

प्लेन हाइजैक की कहानी है 'योद्धा'

'योद्धा' का निर्देशन सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। फिल्म की कहानी सागर अम्ब्रे ने लिखी है। हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान इस फिल्म के निर्माता हैं। 'योद्धा' में सिद्धार्थ की जोड़ी पहली बार राशि खन्ना के साथ बनी है। दिशा पाटनी ने भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। 'योद्धा' धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है, जिसकी कहानी एक प्लेन हाइजैक पर आधारित है।