अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' से सूर्या की 'कंगुवा' तक, नवंबर में आ रहीं ये फिल्में
नवंबर का महीना सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि कई ऐसी चर्चित फिल्में बड़े पर्दे पर आने वाली हैं, जिनकी राह दर्शक लंबे समय से बड़ी बेसबी से देख रहे हैं। एक तरफ जहां अजय देवगन 'सिंघम अगेन' से बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ लगाने के लिए तैयार हैं, वहीं साउथ के स्टार सूर्या अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कंगुवा' के साथ सिनेमाघरों में हाजिर होंगे। आइए जानते हैं नवंबर में आपके लिए क्या कुछ है खास।
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3'
अजय की 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को यानी दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इस फिल्म में करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। खास बात यह है कि बॉक्स ऑफिस पर पर इसका सामना कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' से होगा, जो 1 नवंबर को ही पर्दे पर आ रही है। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी हैँ।
'कंगुवा' और 'करण-अर्जुन'
तमिल फिल्म 'कंगुवा' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में के हीरो सूर्या तो विलेन बॉबी देओल हैं। फिल्म में अब तक का सबसे बड़ा वॉर सीन देखने को मिलेगा। दिशा पाटनी इसमें ग्लैमर का तड़का लगाती दिखेंगी। दूसरी ओर साल 1995 में रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म 'करण अर्जुन' में सलमान खान और शाहरुख खान पहली बार पर्दे पर साथ नजर आए थे। 29 साल बाद 22 नवंबर को यह फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
'द साबरमती रिपोर्ट' और 'मेट्रो इन दिनों'
अभिनेता विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' उस घटना को सामने लाने की कोशिश करती है, जो 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटित हुई थी। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी। उधर फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार अहम किरदार निभाएंगे। यह फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'आई वॉन्ट टू टॉक' और 'नाम'
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो हमेशा जीवन के एक अच्छे पक्ष को देखता है, चाहे जीवन में उसके सामने कोई भी चुनौती क्यों न आए। यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों का रुख करेगी। उधर नवंबर में अजय देवगन की फिल्म 'नाम' भी रिलीज हो रही है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 नवंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।