LOADING...
वीर पहाड़िया के साथ डेटिंग की खबरों पर तारा सुतारिया ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा 
क्या वीर पहाड़िया को डेट कर रहीं तारा सुतारिया? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@veerpahariya)

वीर पहाड़िया के साथ डेटिंग की खबरों पर तारा सुतारिया ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा 

Jul 25, 2025
10:30 am

क्या है खबर?

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया पिछले कुछ समय से डेटिंग की खबरों को लेकर लगातार चर्चा में हैं। कहा जा रहा दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। इस जोड़े को अब अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। बीते दिन वीर-तारा को मुंबई हवाई अड्डे पर एक साथ देखा गया, वहीं हाल ही में एक कार्यक्रम में दोनों ने भरी महफिल में एक-दूजे पर प्यार लुटाया। अब वीर के साथ डेटिंग की खबरों पर तारा ने प्रतिक्रिया दी है।

प्रतिक्रिया

वो बहुत प्यारा है- तारा 

इंडिया कॉउचर वीक में रैंपवॉक करने के बाद तारा ने ANI के साथ बातचीत की और वीर संग अपने रिश्ते पर पहली बार बात की। उन्होंने कहा, "वो बहुत प्यारा है। इन खबरों को देखना और पढ़ना अच्छा है।" हालांकि, जब तारा से वीर संग उनकी डेटिंग की अफवाहों और उसकी सच्चाई के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ना तो इनकार किया और ना ही हामी भरी। उन्होंने कहा, "माफ कीजिए, फिलहाल मैं इस पर कुछ नहीं कह सकती।"

तारा-वीर

तारा और वीर का कमेंट हुआ था वायरल 

बता दें कि तारा और वीर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक-दूजे के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था। दरअसल, तारा ने इंस्टाग्राम पर एपी ढिल्लों के साथ अपने गाने 'तू ही ऐ चान्न, मेरी रात ऐ तू' से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की थीं। तारा के पोस्ट पर वीर के कमेंट ने सबका ध्यान खींच लिया था। अभिनेता ने लिखा था, 'माई'। उधर तारा ने जवाब में लिखा, 'मेरा'।