सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'मिट्टी' में नजर आएंगी श्रीलीला, जल्द शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा को पिछली बार फिल्म 'योद्धा' में देखा गया था, जो इस साल 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
55 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 53 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
सिद्धार्थ जल्द फिल्म 'मिट्टी' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान बलविंदर सिंह जंजुआ ने संभाली है।
अब खबर है कि 'मिट्टी' में सिद्धार्थ की जोड़ी साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री श्रीलीला के साथ बनी है।
रिपोर्ट
श्रीलीला को पसंद आ गई फिल्म की कहानी
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलीला को फिल्म 'मिट्टी' में मुख्य अभिनेत्री के लिए चुना गया है।
निर्माताओं और श्रीलीला के बीच बातचीत लगातार जारी है। खबर है कि अभिनेत्री को फिल्म की कहानी पसंद आ गई है और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है।
यह पहला मौका है, जब सिद्धार्थ और श्रीलीला साथ में काम करने वाला हैं। प्रशंसक दोनों की जोड़ी देखने के लिए उत्साहित हैं।
इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान जल्द किया जाएगा।
शुरुआत
इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखेंगी श्रीलीला
'मिट्टी' के निर्माता मुराद खेतानी है। सिद्धार्थ पहली बार मुराद के साथ काम कर रहे हैं। यह सिद्धार्थ और बलविंदर के बीच भी पहला सहयोग है।
फिल्म की शूटिंग अक्तूबर, 2024 में शुरू हो जाएगी।
यह श्रीलीला की दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी। इससे पहले वह डेविड धवन की अगली निर्देशित फिल्म में अभिनेता वरुण धवन के साथ नजर आएंगी।
श्रीलीला फिल्म में वरुण की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होगी।
परिचय
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं श्रीलीला
श्रीलीला दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। वह तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
श्रीलीला ने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में आई तेलुगु फिल्म 'चित्रांगदा' से की थी।
2 साल बाद उन्होंने कन्नड़ सिनेमा का रुख किया और फिल्म 'किस' (2019) में नजर आईं। 'धमाका', 'स्कंद', 'भगवन्त केसरी', 'आदिकेशव' और 'भारते' उनकी बहुचर्चित फिल्मों में शुमार हैं।
श्रीलीला आखिरी बार महेश बाबू के साथ फिल्म 'गुंटूर काराम' में दिखीं थीं।