
लद्दाख में भारतीय सेना के वाहन पर गिरा बड़ा चट्टान, 3 सैन्य अधिकारियों की मौत
क्या है खबर?
लद्दाख के गलवान में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बड़ा चट्टान भारतीय सेना के वाहन पर गिरा, जिससे 2 सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई और 3 सैन्यकर्मी घायल हुए हैं। हादसा सुबह साढ़े 11 बजे चारबाग में उस समय हुआ, जब सेना का काफिला दुरबुक से चोंगतांश की ओर नियमित प्रशिक्षण गतिविधि पर जा रहा था। हादसे में सैन्य अधिकारी 14 सिंध हॉर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल मनकोटिया और दलजीत सिंह ने मौके पर दम तोड़ दिया।
हादसा
सेना का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त
सेना की लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने एक्स पर लिखा, '30 जुलाई, 2025 को लगभग 11:30 बजे लद्दाख में एक सैन्य काफिले के एक वाहन पर पहाड़ से एक चट्टान गिर गया।' हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हैं, जिसमें वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रहा है। घायलों में मेजर मयंक शुभम (14 सिंध हॉर्स), मेजर अमित दीक्षित और कैप्टन गौरव (60 आर्म्ड) हैं, जिनको हेलीकॉप्टर से लेह के 153 जनरल हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
घटना
पहले भी सामने आई है ऐसी घटना
लद्दाख में पहले भी ऐसी घटना सामने आई है, जिसका कारण भारी बारिश और बर्फबारी बताया जा रहा है। फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने 23 जुलाई को एक्स पर बताया था कि 2 लोगों को लेकर जा रही एक सिविल कार लद्दाख के पांग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वाहन पलटने से यात्री घायल हो गए थे। 20 जुलाई को नूरला में और 16 जुलाई को गुमरी में एक वाहन के पलटने की घटना सामने आई थी।