
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फवाद खान के साथ खेला क्रिकेट, वीडियो देख प्रशंसकों ने की ये मांग
क्या है खबर?
आज यानी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अभिनेता फवाद खान के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।
सिद्धार्थ और फवाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ सिद्धार्थ ने अपनी 2 तस्वीरें भी साझा की हैं।
सिद्धार्थ ने वीडियो साझा करते हुए क्रिकेट के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है।
नोट
क्रिकेट के प्रति मेरा प्यार हमेशा से ही बरकरार रहा- सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने लिखा, 'दिल्ली की गलियों से फिल्म सेट तक, क्रिकेट के प्रति मेरा प्यार बरकरार रहा है। खेल मेरे जीवन का अहम हिस्सा रहे हैं। खेलों ने शारीरिक और मानसिक रूप से मेरा विकास किया है।'
सिद्धार्थ का वीडियो देख फैंस ने कहा कि आप युवराज सिंह की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं। एक ने लिखा, 'इस बायोपिक के असली हीरो आप ही हैं।'
बता दें कि सिद्धार्थ और फवाद फिल्म 'कपूर एंड संस' (2016) में साथ दिखे थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
From Delhi streets to film sets, my love for cricket remains unchanged! Sports were always a big part of my life - basketball, club level rugby, football, and of course, gully cricket. They helped shape me into who I am today and built my physical and mental strength. Now, shoot… pic.twitter.com/CbLIufoJ62
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) August 29, 2024