LOADING...
ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 भारत में 6 अगस्त को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा 
ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 कंपनी की भारत में सबसे महंगी 400cc बाइक होगी (तस्वीर: एक्स/@UKTriumph)

ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 भारत में 6 अगस्त को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा 

Jul 30, 2025
04:10 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता ट्रायम्फ ने थ्रक्सटन 400 की लॉन्चिंग 6 अगस्त को होने की पुष्टि कर दी है। हाल ही में टीवी विज्ञापन शूट के दौरान इस बाइक को बिना किसी आवरण के सड़कों पर देखा गया। यह भारत में ब्रांड की सबसे प्रीमियम 400cc बाइक होगी और साथ ही सबसे महंगी भी होगी। वर्तमान में ट्रायम्फ स्क्रैम्बल 400 XC उसके पोर्टफोलियो में सबसे महंगी 400cc बाइक है। आइये जानते हैं आगामी ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 में क्या कुछ मिलेगा।

फीचर्स 

इन सुविधाओं से लैस होगी थ्रक्सटन 400

ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 की सबसे बड़ी खासियत इसका रेट्रो-रेसर स्टाइल वाला सेमी-फेयरिंग डिजाइन होगा, जो कंपनी की फ्लैगशिप थ्रक्सटन रेंज से प्रेरित है। फेयरिंग डिजाइन को बार-एंड मिरर्स से और भी बेहतर बनाया गया है। इसके अलावा गोल LED हेडलैंप, क्लिप-ऑन हैंडलबार, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, सीट काउल, थोड़े पीछे लगे फुटपेग, LED टेल लाइट और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट होगा। फीचर्स की बात करें तो, लेटेस्ट बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा, लेकिन कोई कनेक्टिविटी फीचर नहीं मिलेगा।

पावरट्रेन 

क्या पावरट्रेन में मिलेगा बदलाव?

ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 मूल रूप से स्पीड 400 का कैफे रेसर वर्जन है। इसलिए, दोनों बाइक्स के मैकेनिकल और हार्डवेयर कंपोनेंट लगभग समान होंगे। इसमें 399cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो स्पीड 400, स्क्रैम्बलर 400 X और XC में 39.5bhp की पावर और 37.5Nm टॉर्क पैदा करता है। सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क और पीछे मोनोशॉक सेटअप, डिस्क ब्रेक सेटअप और 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी सामन होंगे। इसकी कीमत 3-3.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।