
आमिर खान IFFM में फहराएंगे तिरंगा, दिखाई जाएगी भारतीय सिनेमा की पहली समलैंगिक फिल्म 'बदनाम बस्ती'
क्या है खबर?
जब से आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज हुई है, वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। 20 जून को रिलीज हुई यह फिल्म अब भी सिनेमाघरों में कमाई कर रही है। इसी बीच खबर आई है कि आमिर अगले महीने अगस्त में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। ऑस्ट्रेलिया में यह कार्यक्रम महोत्सव के वार्षिक स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किया जाएगा।
बयान
विदेशी धरती पर तिरंगा लहराते देखना होगा फख्र का अनुभव- निदेशक
आमिर इस समरोह के मुख्य अतिथि होंगे। महोत्सव की निदेशक मीतू भौमिक लांगे ने कहा, "फिल्म फेस्टिवल में राष्ट्रीय ध्वज फहराना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और एकजुट करने वाला अनुभव है। विदेशी धरती पर तिरंगा लहराते देखना भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के बीच फख्र का लम्हा होगा। आमिर खान के सिनेमाई नजरिए ने विश्व स्तर पर दर्शकों को प्रभावित किया है। वह इस पल का नेतृत्व करेंगे, जो हमारे लिए सम्मान की बात है।"
मौजूदगी
आमिर लगाएंगे कार्यक्रम में लगाएंगे चार चांद
निदेशक ने आगे कहा, "इस कार्यक्रम में आमिर की मौजूदगी बहुत अहम है। उनके सिनेमा ने न केवल भारत, बल्कि दुनियाभर में फिल्म प्रेमियों पर गहरा असर डाला है। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) में हम जिन मूल्यों के लिए खड़े हैं, वो हैं समानता और विविधता में एकता। हम इस लम्हे के गवाह बनने के लिए सभी इलाकों से आए दर्शकों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।"
फिल्म
IFFM में दिखाई जाएगी भारत की पहली समलैंगिक फिल्म 'बदनाम बस्ती'
विक्टोरिया सरकार द्वारा समर्थित IFFM, भारत के बाहर आयोजित होने वाला सबसे बड़ा भारतीय फिल्म महोत्सव है। यह सशक्त और विविध भारतीय कहानियों को प्रदर्शित करता है। इस महोत्सव में प्रेम कपूर की 1971 की फिल्म 'बदनाम बस्ती' दिखाई जाएगी। इसे भारत की पहली समलैंगिक फिल्म बताया गया है। इस साल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में लगभग 75 फिल्में प्रदर्शित होंगी। ये 14 से 24 अगस्त तक चलेगा।
फिल्म
प्राइड सेलिब्रेटरी नाइट' में दिखाई जाएगी ये फिल्म
22 अगस्त को IFFM अपनी विशेष 'प्राइड सेलिब्रेटरी नाइट' में 'बदनाम बस्ती' प्रदर्शित करेगा। यह फिल्म 1971 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन प्रेम कपूर ने किया था। नितिन सेठी, अमर कक्कड़ और नंदिता ठाकुर इस फिल्म का हिस्सा थे। यह 'प्राइड नाइट' उस स्थान को वापस प्राप्त करने के बारे में भी है, जिससे भारतीय सिनेमा में 'LGBTQ प्लस' समुदाय की कथाओं को लंबे समय से वंचित रखा गया है।