Page Loader
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' को मिली नई रिलीज तारीख, पहला पोस्टर जारी  
'धड़क 2' को मिली नई रिलीज तारीख (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' को मिली नई रिलीज तारीख, पहला पोस्टर जारी  

May 26, 2025
07:28 pm

क्या है खबर?

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक हैं। यह पहला मौका होगा, जब सिद्धांत और तृप्ति पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। 'धड़क 2' के निर्देशन की कमान शाजिया इकबाल ने संभाली है, वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। अब निर्माताओं ने 'धड़क 2' की नई रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है।

नई रिलीज

लोगों को पसंद आई दोनों की केमिस्ट्री

'धड़क 2' को 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें तृप्ति और सिद्धांत एक-दूजे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री प्रशंसकों को काफी पसंद आ रही है। 'धड़क 2' साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है, जिसके जरिए जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 110.11 करोड़ रुपये कमाए थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर