Page Loader
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' देख लोग बोले- दिमाग घर रखकर ही फिल्म देखना
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' पास हुई या फेल? (तस्वीर: एक्स/@SumitkadeI)

कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' देख लोग बोले- दिमाग घर रखकर ही फिल्म देखना

Nov 01, 2024
07:04 pm

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन को पिछली बार फिल्म 'चंदू चैंपियन' में देखा गया था। उनकी इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया हो या ना किया हो, लेकिन कार्तिक ने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया। अब वह अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी 'भूल भुलैया 3' लेकर सिनेमाघरों में हाजिर हो गए हैं। माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी इसका हिस्सा हैं। आइए जानें फिल्म देख क्या बोले लोग।

प्रतिक्रिया

फिल्म ने हंसाया नहीं, पका दिया

फिल्म देख ज्यादातर दर्शक खुश नहीं हैं। एक ने लिखा, 'भूल भुलैया में अक्षय कुमार का एक कॉमेडी सीन भी पूरी 'भूल भुलैया 3' पर भारी है।' एक लिखते हैं, 'इतने दमदार और प्रतिभाशाली कलाकारों की प्रतिभा कमजोर कहानी की भेंट चढ़ गई।' कुछ ने लिखा, 'कार्तिक भाई किस जन्म का बदला ले रहे हो आप? भयंकर पका दिया यार।' किसी ने 'भूल भुलैया 3' को निराशा का दूसरा नाम बताया तो कुछ का फिल्म देख भेजा फ्राई हो गया।

ट्विटर पोस्ट

यूजर का पोस्ट

निराशा

न तो कहानी अच्छे, ना कलाकार

एक ने लिखा, 'पहले लगा कि अकेली मैं हूं, जिसे फिल्म पका रही है, पर फिर देखा कि पूरा थिएटर ही खाली हो चुका है। पैसे बर्बाद हो गए।' एक लिखते हैं, 'न तो निर्देशक ने अच्छी कहानी परोसी और ना ही कलाकारों ने उम्दा प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर पैसे खराब हो गए।' कुछ लोगों ने दिमाग घर पर रखकर फिल्म देखने की सलाह दी तो कुछ ने इसे 'भूल भुलैया' फ्रैंचाइजी की सबसे कमजोर फिल्म बताकर फ्लॉप करार दिया।

ट्विटर पोस्ट

'भूल भुलैया 3' नहीं हुई पास

एक्टिंग

विद्या-माधुरी ने अपने नाम की फिल्म

एक यूजर ने लिखा, 'कार्तिक ठीक-ठाक हैं, पर वो अक्षय की नकल क्यों कर रहे हैं? वह फिल्म में कार्तिक नहीं, बल्कि अक्षय लगते हैं।' हालांकि, माधुरी और विद्या बालन ने दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया है। दोनों अभिनेत्रियों में फिल्म में एक अलग ही रंग घोला है, जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं। उधर कइयों ने फिल्म में तृप्ति के किरदार की आलोचना की। लोगों के मुताबिक, फिल्म तभी झेल सकते हैं, जब इसे बिना सोचे-समझे देखा जाए।

तीसरी किस्त

'भूल भुलैया' का तीसरा भाग है 'भूल भुलैया 3'

बता दें कि संजय मिश्रा, अश्वनी कलेसकर, राजपाल यादव, राजेश शर्मा और विजय राज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर फिल्म 'सिंघम अगेन' से हो रही है। 'भूल भुलैया 3' 2007 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी कड़ी है। कार्तिक अभिनीत इसकी दूसरी किस्त 'भूल भुलैया 2' सुपरहिट थी। कार्तिक ने 'भूल भुलैया 3' में रूह बाबा बनकर वापसी की। हालांकि, इस बार वह दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रहे।