
कैटरीना कैफ की 'फोन भूत' अमेजन प्राइम वीडियो पर हुई प्रसारित
क्या है खबर?
अभिनेत्री कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'फोन भूत' सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई। यह हॉरर कॉमेडी 4 नवंबर को बड़े पर्दे पर आई थी।
मेकर्स ने फिल्म को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित कर दिया है। हालांकि, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसे रेंट सर्विस पर लोगों के लिए उपलब्ध कराया है।
फिल्म को ऑनलाइन देखने के लिए दर्शकों को 199 रुपये का भुगतान करना होगा।
रिपोर्ट
एक महीने बाद सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी फिल्म
अमेजन प्राइम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म की स्ट्रीमिंग की घोषणा की है।
रेंट पर फिल्म स्ट्रीम होने का मतलब है कि रेगुलर सब्सक्राइबर्स भी इस फिल्म को मुफ्त में नहीं देख पाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म करीब एक महीने में अमेजन प्राइम के सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
इस फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है। भारतीय सिनेमाघरों में फिल्म ने मात्र 14 करोड़ रुपये कमाए हैं।
पोल