इब्राहिम अली खान की वजह से टल गई काजोल की इस साल की पहली रिलीज 'सरजमीं'
क्या है खबर?
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्म 'सरजमीं' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले थे और निर्माता करण जौहर की पहले यही योजना थी कि इसी फिल्म के जरिए वह इब्राहिम को इंडस्ट्री में लॉन्च करेंगे।
हालांकि, फिल्म की रिलीज टाल दी गई, क्योंकि करण को लगा कि इब्राहिम को रोमांटिक हीरो के रूप में पर्दे पर पेश करना ज्यादा बेहतर होगा।
लिहाजा काजोल अभिनीत 'सरजमीं' की रिलीज टाल दी गई।
कारण
सरजमीं की रिलीज क्यों टली?
पिछले काफी समय से फिल्म 'सरजमीं' को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई थी, जिसके बाद कइयों को तो यह लगने लगा था कि ये फिल्म डिब्बा बंद हो गई है।
अब आखिरकार इससे जुड़ा अपडेट सामने आ गया है और यह खुलासा भी हो गया है कि फिल्म पर्दे पर कब आएगी।
करण ने 'सरजममीं' से पहले अपनी दूसरी फिल्म 'नादानियां' रिलीज करने का निर्णय लिया। उन्हें लगता है कि यह इब्राहिम की शुरुआत के लिए बेहतर रहेगी।
योजना
अब कब रिलीज होगी फिल्म?
मिड डे को सूत्र ने बताया कि 'सरजमीं' अब साल के अंत में रिलीज होगी। इसे लेकर दर्शक बेहद उत्साहित थे, क्योंकि एक तो यह इब्राहिम की पहली फिल्म होने वाली थी, वहीं इसमें काजोल उनके साथ लीड रोल में नजर आने वाली थीं।
काजोल के प्रशंसक लंबे समय से उनकी इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। यह इस साल की अभिनेत्री की पहली फिल्म होने वाली थी, लेकिन फिलहाल इसके पर्दे पर आने का इंतजार करना होगा।
जानकारी
बोमन ईरानी के बेटे हैं 'सरजमीं' के निर्देशक
'सरजमीं' का निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी कर रहे हैं। यह फिल्म कश्मीर और वहां के आतंकवाद के मुद्दे पर आधारित है। करण को लगता है कि यह एक संवेदनशील विषय है, इसलिए वह इसे 'नादानियां' के बाद रिलीज करना चाहते हैं।
बदलाव
'मां' होगी 2025 में रिलीज होने वाली काजोल की पहली फिल्म
काजोल जल्द ही विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'मां' में नजर आएंगी और यह उनकी इस साल रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी।
काजोल के पति अजय देवगन इस फिल्म के निर्माता हैं। यह काजोल के करियर की पहली हॉरर फिल्म है।
यह फिल्म एक मां की अपनी बेटी को अलौकिक शक्तियों से बचाने की लड़ाई की कहानी है।
'मां' इस साल जून या जुलाई में सिनेमाघरों का रुख करेगी।
नादानियां
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'नादानियां'
बात करें 'नादानियां' की तो यह फिल्म युवाओं की जिंदगी को दिखाती है, खासकर उनके पहले प्यार के अनुभव को।
इसकी कहानी पिया नाम की एक लड़की और अर्जुन नाम के लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है। उनकी पूरी तरह से अलग दुनिया है, लेकिन जब ये मिलते हैं तो उनका सफर प्यार, शरारत और मासूमियत से भरा होता है।
इस फिल्म में इब्राहिम की जोड़ी खुशी कपूर के साथ बनी है।
'नादानियां' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।