करण जौहर को पसंद आई जुनैद-खुशी की 'लवयापा', लिखा- मैं दोबारा यह फिल्म देख सकता हूं
क्या है खबर?
आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों अपनी फिल्म 'लवयापा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री खुशी कपूर के साथ बनी है।
यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इससे पहले बीते दिन फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जहां करण जौहर भी पहुंचे और उन्हें यह फिल्म काफी पसंद आई।
अब करण ने फिल्म 'लवयापा' की समीक्षा की है। आइए बताते हैं उन्होंने क्या लिखा।
समीक्षा
आपको हर किरदार से प्यार हो जाएगा- करण
करण ने इंस्टाग्राम पर 'लवयापा' का पोस्टर साझा किया और लिखा, '2025 की पहली प्रेम कहानी की सफलता के लिए ड्रम रोल। 'लवयापा' की कहानी एक प्रेम के साथ टेक और ऐप के दीवाने जेन जेड पर आधारित है, जो काफी मजेदार है। इसे आप सही में फिल्मों में एक अच्छा समय कह सकते हैं। आपको हर किरदार से प्यार हो जाएगा। जुनैद और खुशी को देख आप उत्साहित हो जाएंगे। मैं दोबारा यह फिल्म देख सकता हूं।'
लवयापा
तमिल फिल्म 'लव टुडे' की रीमेक है 'लवयापा'
करण ने फिल्म के निर्देशक की तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'अद्वैत चंदन ने बहुत अच्छा काम किया है। मधु मंटेना, आशुतोष राणा, कीकू शारदा, श्रृष्टि बहल और पूरी कास्ट और क्रू को बधाई। मैंने बहुत समय बाद एक अच्छी फिल्म देखी है।'
'लवयापा' की बात करें तो आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अद्वैत इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
यह तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लव टुडे' की रीमेक है।