
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फिल्म का टीजर जल्द होगा रिलीज, जानिए क्या है योजना
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके निर्देशन की कमान अनुराग बसु ने संभाली है।
इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी 'पुष्पा 2' के गाने 'किसिक' में नजर आईं अभिनेत्री श्रीलीला के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म के जरिए श्रीलीला बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
अब फिल्म की टीजर से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
रिपोर्ट
फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी
पिंकविला के अनुसार, कार्तिक और श्रीलीला की फिल्म का टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है।
फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो गई है और फिलहाल टीम ब्रेक पर है। निर्माताओं ने अगले एक महीने के भीतर फिल्म का टीजर रिलीज करने की योजना बनाई है। टीजर पर काम शुरू हो चुका है।
टीजर रिलीज करने के बाद फिल्म की बाकी 30 प्रतिशत शूटिंग की जाएगी।
फिल्म में कार्तिक एक दिल टूटे आशिक की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म
दिवाली की राह देख रहे कार्तिक के प्रशंसक
यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी होगी, जिसका संगीत प्रीतम ने दिया है। कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह 'आशिकी' का तीसरा भाग 'आशिकी 3' है। हालांकि, निर्माताओं की तरफ से कोई से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बता दें कि श्रीलीला और कार्तिक की यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
बसु इस फिल्म के निर्देशक तो भूषण कुमार इसके निर्माता हैं। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।