
'भूल चूक माफ': सुलटा मैडॉक फिल्म्स और PVR का विवाद, निर्माताओं ने किया ये नया ऐलान
क्या है खबर?
अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' पिछले दिनों तब विवादाें में आ गई, जब फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने सिनेमाघरों के बजाय इसे OTT पर रिलीज करने का ऐलान कर दिया।
हालांकि, ये फैसला भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते लिया गया, लेकिन इसके बाद PVR सिनेमा ने दिनेश की प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स पर करोड़ों रुपये का मुकदमा ठोक दिया।
अब निर्माताओं ने एक बयान जारी कर बताया है कि फिल्म कब और कहां रिलीज होने वाली है।
ऐलान
23 मई को बड़े पर्दे पर आएगी फिल्म
मैडॉक फिल्म्स ने अपने बयान में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भारतीय सेना के तेज और साहसी हस्तक्षेप से शांति बहाल हो गई है। इस नए माहौल में कहानी कहने और सिनेमाई अभिव्यक्ति के फलने-फूलने की जगह और मजबूत हुई है। 'भूल चूक माफ' बड़े पर्दे पर ही रिलीज होगी। सभी हितधारकों के साथ खुली चर्चा के बाद हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी यह फिल्म 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"
बयान
सिनेमाघरों के लिए ही बनी थी 'भूल चूक माफ'- निर्माता
बयान में आगे कहा गया, "दर्शकों से अनुरोध करते हैं कि वो अपने प्रियजनों के साथ फिल्म का लुत्फ उठाने सिनेमाघरों का रुख जरूर करें। उम्मीद है कि यह आपको खूब हंसाएगी। हम सिनेमाघरों में आपके साथ इस फिल्म का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। हम इस कहानी को दुनियाभर के दर्शकों के साथ साझा करने का इंतजार नहीं कर सकते। हमारी यह फिल्म असल में सिनेमाघरों के लिए ही बनी थी।"
रिलीज
9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी फिल्म
पहले यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन देश की सुरक्षा के मद्देनजर निर्माताओं ने ऐलान कर दिया कि इसे 16 मई को सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
इस अचानक बदलाव ने 'मैडॉक फिल्म्स' पर PVR सिनेमा ने 60 करोड़ रुपये के नुकसान का हवाला देते हुए का मुकदमा दायर कर दिया था, जिसके बाद कोर्ट ने 'भूल चूक माफ' को अगले आदेश तक OTT पर दिखाए जाने पर रोक लगा दी थी।
ट्रेलर
जल्द ही आएगा फिल्म का नया ट्रेलर
हालांकि, अब मैडॉक और PVR के बीच विवाद सुलट गया है। PVR सिनेमा ने 60 करोड़ रुपये हर्जाने की अपनी मांग वापस ले ली और अदालत के निर्देश के मुताबिक मैडॉक फिल्म्स इसे अगले शुक्रवार यानी 23 मई को सिनेमाघरों मे रिलीज करने पर राजी हो गया।
जल्द ही इस फिल्म का नए सिरे से प्रचार शुरू होगा और नया ट्रेलर दर्शकों के बीच आएगा।
इस फिल्म में राजकुमार के साथ पहली बार अभिनेत्री वामिका गब्बी नजर आने वाली हैं।