Page Loader
करण जोहर ने सिंगल लोगों को दी वैलेंटाइन डे की बधाई, लिखा- कोई ड्रामा नाटक नहीं 
करण जोहर ने सिंगल लोगों को दी वैलेंटाइन की बधाई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

करण जोहर ने सिंगल लोगों को दी वैलेंटाइन डे की बधाई, लिखा- कोई ड्रामा नाटक नहीं 

Feb 14, 2025
03:16 pm

क्या है खबर?

आज यानी 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। प्यार का सप्ताह प्रेमियों के लिए इश्क की सौगात लेकर आता है। ऐसे में भारतीय सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने सोशल मीडिया पर सिंगल लोगों को वैलेंटाइन डे की बधाई दी है। उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मजाकिया नोट साझा किया है। इसके साथ उन्होंने सभी सिंगल लोगों को विजेता बताया है।

नोट

करण जौहर ने लिखी ये बात 

करण ने लिखा, 'प्रिय अकेले लोगों, आज ऐसा दिन है कि आप अपने आपको विजेता महसूस करें... आपके पास कोई टेंशन नहीं है, कोई ड्रामा नाटक नहीं है और बहुत सारे विकल्प हैं कि क्या नहीं मनाना है। हैप्पी वैलेंटाइन डे।' उधर, सोनम कपूर से लेकर बिपाशा बसु और रूपाली गांगुली जैसी अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने साथियों को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा काजोल ने खुद से प्यार करने पर जोर दिया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट