
श्रीलीला की फिल्म 'जूनियर' की रिलीज तारीख का ऐलान, जेनेलिया डिजूसा भी आएंगी नजर
क्या है खबर?
अभिनेत्री श्रीलीला इन दिनों सफलता के रथ पर सवार हैं। आने वाले समय में वह एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगी। 'जूनियर' इन्हीं में से एक है।
इस फिल्म के जरिए राजनेता और खनन व्यवसायी जनार्दन रेड्डी के बेटे कीरीति अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
खास बात यह है कि इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी।
अब 'जूनियर' की रिलीज तारीख का ऐलान हो गया है। आइए जानें यह फिल्म कब आएगी।
रिलीज
हिंदी समेत इन भाषाओं में देखें
श्रीलीला और जेनेलिया की फिल्म 'जूनियर' 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी के साथ कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में देख सकते हैं।
राधाकृष्ण रेड्डी ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। वी रविचंद्रन ने भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है।
फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसमें श्रीलीला समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
This monsoon, experience a heartwarming tale of Fun, Family, and Emotions #Junior hits theatres worldwide on July 18th in Kannada, Telugu, Hindi, Tamil, and Malayalam
— Genelia Deshmukh (@geneliad) May 15, 2025
A Rockstar @ThisIsDSP Musical #JuniorOnJuly18th @geneliad @KireetiOfficial #Sreeleela @DOPSenthilKumar… pic.twitter.com/FShahFNZ6q