Page Loader
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम को बॉलीवुड के दर्शन कराएंगे करण जौहर, प्रशंसक हुए उत्साहित
इब्राहिम अली खान को बॉलीवुड के दर्शन कराएंगे करण जौहर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iakpataudi)

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम को बॉलीवुड के दर्शन कराएंगे करण जौहर, प्रशंसक हुए उत्साहित

Jan 29, 2025
12:07 pm

क्या है खबर?

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान काफी समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। पर्दे के पीछे इब्राहिम काफी समय से सक्रिय हैं और अब आखिरकार वह बड़े पर्दे पर अभिनय करते नजर आएंगे। चर्चित स्टारकिड होने के कारण उनकी पहली फिल्म में लोगों की काफी दिलचस्पी है। दरअसल, इब्राहिम जाने-माने निर्देशक और निर्माता करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।

पोस्ट

करण के साथ पहले भी काम कर चुके हैं इब्राहिम

करण ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर इब्राहिम की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इब्राहिम अली खान आपके दिलों में अपनी जगह बनाने को तैयार हैं।' इसके साथ करण ने इब्राहिम के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया है। फिल्म के शीर्षक से पर्दा जल्द उठाया जाएगा। बता दें कि करण के साथ रहकर ही इब्राहिम ने फिल्ममेकिंग की बारीकियां सीखीं। वह फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सहायक निर्देशक रह चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट