शिल्पा शेट्टी के पति ने किया अपनी पहली पंजाबी फिल्म का ऐलान, जानिए कब होगी रिलीज
क्या है खबर?
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में रहते हैं।
उन्होंने साल 2023 में आई फिल्म 'UT 69' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर केवल 25 लाख रुपये का कारोबार किया था।
अब कुंद्रा पंजाबी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी पहली पंजाबी फिल्म का ऐलान कर दिया है।
मेहर
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
कुंद्रा की पहली फिल्म का नाम 'मेहर' है। लोहड़ी के खास मौके पर फिल्म का पहला वीडियो सामने आ गया है, जिसमें ऑस्कर की ट्रॉफी भी दिखाई दे रही है।
फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
इस फिल्म में गीता बसरा, बनिंदर बनी, सविता भाटी, आशीष दुग्गल, दीप मनदीप और मास्टर अगमवीर सिंह जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं।
पोस्ट
शिल्पा ने दी कुंद्रा को बधाई
कुंद्रा ने लिखा, 'इस लोहड़ी पर हम बेहद खुशी के साथ 'मेहर' का ऐलान कर रहे हैं। यह रिश्तों, प्यार और जीवन की एक कहानी है, जो हमारे आसपास मौजूद आशीर्वाद से प्रेरित है। 'मेहर' का मतलब होता है दुआएं, इसलिए हम अपनी इस यात्रा में आपका प्यार और दुआएं चाहते हैं। हम इस दिल को छू लेने वाली कहानी को पर्दे पर लाना चाहते हैं।'
शिल्पा ने भी अपने पति को पहली पंजाबी फिल्म के लिए बधाई दी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
🌾 A special Lohri announcement! 🌾
— Bollywood Tadka Punjabi (@pollywoodtadka) January 13, 2025
The teaser for Mehr is here, and it’s more than a story—it’s an emotion, a blessing, a celebration of life. ❤️✨
Are you ready to experience Mehr? Coming soon! 🎥🔥#MehrTheMovie #LohriRelease #PunjabiCinema2025 #RajKundra #GeetaBasra pic.twitter.com/3u0IjojOkO