सोनम बाजवा का खुलासा, बोलीं- अंतिम समय पर 3 बॉलीवुड फिल्मों से निकाला गया था बाहर
पंजाबी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सोनम बाजवा अक्सर ही अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने बताया कि कुछ साल पहले तक हिंदी फिल्मों में सफलता की कमी उन्हें परेशान करती थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी सफलता की परिभाषा को ही परिभाषित कर दिया है। अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ 3 बॉलीवुड फिल्मों की डील साइन की थी, लेकिन ऐन वक्त पर उन्हें फिल्म से हटा दिया गया।
अब ऑडिशन में सफल न होने से नहीं होती परेशानी- सोनम
फिल्म कंपैनियन संग बातचीत के दौरान अभिनेत्री से सवाल किया गया कि क्या वह अभी भी ऑडिशन देती हैं और बॉलीवुड में जगह बनाना चाहती हैं? इस पर उन्होंने कहा, "अब मैं ऑडिशन में असफल भी हो जाती हूं तो मुझे परेशानी नहीं होती, लेकिन अगर 6-7 साल पहले की बात करूं तो मुझे दुख होता था। मुझे लगता था कि मैं बॉलीवुड फिल्म क्यों नहीं कर रही हूं या 6 दिन पहले मुझे फिल्म से क्यों बाहर निकाला?"
6 दिन पहले निकाल दिया था फिल्म से बाहर- सोनम
इसके आगे सोनम ने कहा, "मैंने एक प्रोडक्शन हाउस के साथ 3 फिल्मों की डील करने के बाद वर्कशॉप ली और कुछ चीजें सीखी थीं, लेकिन शूटिंग से 6 दिन पहले उन्होंने कहा कि निर्देशक घबराए हुए हैं क्योंकि यह उनकी पहली फिल्म है और आप बहुत शांत हैं।" उन्होंने कहा, "अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे लगता है कि भगवान ने वाकई मुझे बचा लिया। यह मेरे लिए एक आशीर्वाद था कि यह काम नहीं बना।"
बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं सोनम
हाल ही में इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे करने वाली सोनम का कहना है कि वह शायद पहले बॉलीवुड के दबाव को संभालने के लिए तैयार नहीं थीं, लेकिन अब वह यहां काम करना चाहती हैं। कुछ समय पहले सोनम ने बताया था कि उन्होंने 'हैप्पी न्यू ईयर' में दीपिका पादुकोण की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था। उन्होंने 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के लिए एक गाना शूट किया था, जो सिर्फ यूट्यूब पर रिलीज हुआ था।
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म
सोनम की पंजाबी फिल्म 'गॉडडे गॉडडे चा' 26 मई को रिलीज हुई है, जो असमानता पर बनी है। इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे महिलाओं को अपने घर में भेदभाव से गुजरना पड़ता है। हाल ही में अभिनेत्री ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया था कि वह अपने ही घर में लैंगिक भेदभाव का शिकार हुई हैं। अभिनेत्री ने कहा कि जब उनका भाई खेलता था तो उन्हें किचन में काम करने के लिए मजबूर किया जाता था।
इस खबर को शेयर करें