रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' में शामिल हैं ये सितारे, जानिए किसने ली कितनी फीस
क्या है खबर?
निर्देशक रोहित शेट्टी बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मों से धमाल मचाने के बाद अब OTT पर अपनी पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' लेकर आने वाले हैं।
इस एक्शन से भरपूर सीरीज का टीजर सामने आने के बाद से ही दर्शक इसको लेकर उत्साहित हैं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा पुलिस की वर्दी पहने नजर आएंगे।
शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में शामिल ये सीरीज 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।
आइए इसके सितारों की फीस के बारे में जानते हैं।
#1
सिद्धार्थ मल्होत्रा
'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ सिद्धार्थ भी OTT की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। ऐसे में ये सीरीज अभिनेता और उनके प्रशंसकों के लिए काफी खास है।
सीरीज में सिद्धार्थ एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं, जिसमें उनका जबरदस्त एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा।
सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता ने इस सीरीज के लिए 5 करोड़ रुपये फीस ली है, जो इससे जुड़े सभी सितारों में सबसे ज्यादा है।
#2
शिल्पा शेट्टी
सिद्धार्थ की तरह अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ OTT पर अपनी शुरुआत कर रही हैं।
इस सीरीज में शिल्पा भी एक्शन करती नजर आएंगी क्योंकि वह भी पुलिस अफसर का किरदार निभा रही है।
अभिनेत्री शूटिंग के दौरान चोटिल हो गई थीं और उनका पैर टूट गया था। ऐसे में वह 6 हफ्तों के बाद ही काम पर वापस लौटी थीं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री ने इसके लिए 2 करोड़ रुपये फीस ली है।
#3
विवेक ओबेरॉय
शेट्टी की इस वेब सीरीज में विवेक ओबेरॉय भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं और धांसू अंदाज में दिखेंगे।
शेट्टी ने अभिनेता का स्वागत अपने इस कॉप यूनिवर्स की पहली सीरीज में करते हुए बताया था कि वह एक सीनियर अधिकारी के किरदार में नजर आने वाले हैं।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस सीरीज के लिए विवेक ने 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच में फीस ली है, जो बाकी सितारों से कम है।
#4
शरद केलकर
फिल्म 'लक्ष्मी', 'गोलियों की रासलीला: राम-लीला' में अपने अभिनय और एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' में प्रभास की आवाज बनकर छाने वाले अभिनेता शरद केलकर भी इस सीरीज में दिखाई देंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरद को भी विवेक की तरह ही 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच में फीस मिली है।
इनके अलावा निकेतन धीर, ईशा तलवार और मुकेश ऋषि भी इस सीरीज का हिस्सा हैं, लेकिन उनकी फीस से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी
कब हुई शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की शुरुआत?
कॉप यूनिवर्स की शुरुआत 2011 में अजय देवगन के साथ 'फिल्म सिंघम' से हुई। इसके बाद 'सिंघम रिटर्न्स', 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' आई। अब इस यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म 'सिंघम अगेन' आने वाली है तो पहली वेब सीरीज की रिलीज में गिनती के दिन बचे हैं।