हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' का मोशन पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर
क्या है खबर?
जाने-माने गायक और अभिनेता हिमेश रेशमिया मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में कोरियोग्राफर और अभिनेता प्रभु देवा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
हाई-ऑक्टेन एक्शन म्यूजिकल फिल्म का निर्देशन कीथ गोम्स कर रहे हैं। अब निर्माताओं ने 'बैडएस रवि कुमार' का मोशन पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें हिमेश का रेट्रो लुक दिख रहा है।
आइए बताते हैं फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा।
रिलीज तारीख
7 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी फिल्म
'बैडएस रवि कुमार' का ट्रेलर 5 जनवरी को जारी किया जाएगा। फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हिमेश खुद इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।
बता दें कि हिमेश लंबे अंतराल के बाद अभिनय की दुनिया में लौट रहे हैं। वह पिछली बार साल 2020 में आई फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए मोशन पोस्टर
HIMESH RESHAMMIYA VS PRABHU DHEVA: 'BADASS RAVI KUMAR' MOTION POSTER IS HERE... TRAILER ON 5 JAN... 7 FEB 2025 RELEASE... #TheXpose universe continues with #BadassRaviKumar... Stars #HimeshReshammiya in the title role with #PrabhuDheva as the antagonist #CarlosPedroPanther.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2025
A… pic.twitter.com/JoE8gqtj8W