'स्काई फोर्स' का ट्रेलर: पाकिस्तान से भिड़े अक्षय कुमार, लोग बोले- लिख लाे ये सुपरहिट होगी
क्या है खबर?
अक्षय कुमार पिछले काफी समय से फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने लंबे समय से हिट फिल्म का मुंह नहीं देखा है। अब अक्षय को 'स्काई फोर्स' से बड़ी उम्मीदें हैं।
उनके प्रशंसक भी आस लगाए बैठे हैं कि इसके जरिए अक्षय की हिट की तलाश पूरी होगी।
अब अक्षय टिकट खिड़की पर धमाका करते हैं या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ट्रेलर
देशभक्ति और एक्शन का अनोखा संगम
ट्रेलर में अक्षय देशभक्ति के रंग में डूबे दिख रहे हैं। 'बेबी', 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' और 'नाम शबाना' के बाद अब अक्षय फिर पाकिस्तान पर भारी पड़ने वाले हैं। उनके किरदार में देशभक्ति और एक्शन का एक अनोखा संगम देखने काे मिल रहा है, वहीं अक्षय के डायलॉग भी कमाल हैं।
वीर पहाड़िया भी अपने जुनूनी अवतार से पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजाने के लिए तैयार हैं। सारा अली खान इसमें उनकी पत्नी की भूमिका में हैं।
प्रतिक्रिया
जनता को कैसा लगा ट्रेलर?
फिल्म का ट्रेलर देख ज्यादातर लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। एक ने लिखा, खिलाड़ी ने फिर रोंगटे खड़े कर दिए।
एक ने लिखा, 'एक खिलाड़ी सब पर भारी।'
एक ने लिखा, 'कौन जनाब कौन जनाब? अक्षय पाजी का जवाब- तेरा बाप हिन्दुस्तान...। जबरदस्त। मजा आ गया।'
एक ने लिखा, 'अक्षय पाजी लिखकर लेलो सुपरहिट होगी आपकी ये फिल्म।'
एक ने लिखा, 'इतने समय बाद ऐसा लगा कि अक्षय सर कुछ बेहतरीन लेकर आए हैं दर्शकों के लिए।'
आगाज
24 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म
फिल्म भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की कहानी है। इसमें साल 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर हुए जवाबी हमले को दिखाया गया है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार एक वायु सेना अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 24 जनवरी, 2025 को यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है।
'स्काई फोर्स' में अक्षय, सारा और वीर पहाड़िया के अलावा निमरत कौर भी अहम भूमिका में हैं।
शुरुआत
वीर की बतौर अभिनेता पहली फिल्म है 'स्काई फोर्स'
ट्रेलर में वीर ने भी लोगों का दिल जीत लिया है, जो वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' में बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुके हैं।
वीर बिजनेसमैन संजय पहाड़िया और सोबो फिल्म्स की मालकिन स्मृति संजय शिंदे के बेटे हैं। शिखर पहाड़िया उन्हीं के भाई हैं। इनके नाना महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री थे।
वीर की इस शुरुआत के लिए उन्हें करण जौहर से लेकर जाह्नवी कपूर जैसी मनोरंजन जगत से जुड़ीं कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी हैं।