
गिप्पी ग्रेवाल की 'कैरी ऑन जट्टा 3' का दूसरा गाना रिलीज, जानिए कब आएगी फिल्म
क्या है खबर?
जाने-माने पंजाबी गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल इन दिनों अपनी आने वाली रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
समीप कांग द्वारा निर्देशित इसमें गिप्पी के साथ सोनम बाजवा, बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला और गुरप्रीत घुग्गी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
अब गुरुवार को निर्माताओं ने 'कैरी ऑन जट्टा 3' की दूसरा गाना 'फरिश्ते' रिलीज कर दिया है, जिसमें प्रशंसकों को सोनम का बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है।
फिल्म
29 जून को रिलीज होगी फिल्म
'फरिश्ते' को जानी ने लिखा है, जबकि बी प्राक ने गाने को अपनी आवाज दी है।
यह फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
'कैरी ऑन जट्टा 3' का निर्माण सिप्पी ग्रेवाल के बैनल 'सिप्पी ग्रेवाल प्रोडक्शंस' तले किया जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले 'कैरी ऑन जट्टा 3' का टाइटल ट्रैक सामने आया था, जिस पर प्रशंसकों ने खूब प्यार लुटाया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
GIPPY GREWAL - SONAM BAJWA: ‘CARRY ON JATTA 3’ SECOND SONG OUT NOW... #GippyGrewal unveils the second song [#Farishtey] of the keenly-awaited #Punjabi film #CarryOnJatta3.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 27, 2023
Sung by B Praak with music-lyrics by Jaani, the song is filmed on #GippyGrewal and #SonamBajwa… Song:… pic.twitter.com/KE2vJsMiAy