धोखाधड़ी के मामले में FIR होने से हैरान शिल्पा शेट्टी, बोलीं- मुझे बदनाम किया जा रहा
क्या है खबर?
शिल्पा शेट्टी हाल ही में फिर विवादों में तब आईं, जब उनके खिलाफ 1.51 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।
यह खबर आने की देर थी कि एक बार फिर शिल्पा आलोचकों के निशाने पर आ गईं और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाने लगे। विवाद बढ़ता देख अब खुद शिल्पा ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी कर इस खबर को सिरे से खारिज किया है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
जानकारी
क्या था पूरा मामला?
नितिन बराई नाम के शिकायतकर्ता के आधार पर शनिवार को बांद्रा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसने शिल्पा, राज कुंद्रा और अन्य लोगों के खिलाफ कथित तौर पर 1.51 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जुलाई 2014 में 'SFL फिटनेस' कंपनी के निदेशक काशिफ खान ने शिल्पा, राज और अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्हें लाभ कमाने के लिए कंपनी में 1.51 करोड़ रुपये का निवेश करने को कहा।
सफाई
शिल्पा ने कहा- हमें पैसों के किसी लेन-देन की कोई जानकारी नहीं
शिल्पा ने ट्विटर पर लिखा, 'FIR में अपना और राज का नाम देख मैं हैरान हूं। SFL फिटनेस एक वेंचर है, जिसे काशिफ खान चलाते थे। उन्होंने इस ब्रैंड नेम से देशभर में फिटनेस जिम खोलने के अधिकार लिए थे।'
उन्होंने लिखा, 'सारे सौदे वो ही करते थे और उन पर ही दैनिक गतिविधियों का जिम्मा था। ना तो हमें उनके किसी भी ट्रॉन्जेक्शन के बारे में कुछ पता है और ना हमने उनसे कोई एक भी रुपया लिया है।'
स्पष्टीकरण
शिल्पा ने अपना नाम और छवि खराब करने का आरोप लगाया
शिल्पा ने लिखा, 'कंपनी 2014 में बंद हो गई। इसका पूरा कामकाज काशिफ ही देखते थे। मैंने पिछले 28 सालों में बहुत मेहनत की है, इसलिए यह देखकर बहुत दर्द महसूस होता है कि मेरा नाम और छवि बड़ी आसानी से खराब की जा रही है।'
उन्होंने लिखा, 'कितनी आसानी से मेरा नाम कहीं भी घसीट दिया जाता है। मैं कानून का पालन और सम्मान करने वाली देश की एक गौरवान्वित नागरिक हूं। मेरे अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए।'
धाराएं
शिल्पा और राज पर लगाई गईं ये धाराएं
एक पुलिस अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि बाद में जब शिकायतकर्ता ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे कथित तौर पर धमकी दी गई।
शिल्पा और राज पर भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 409, 420, 506, 34 और 120 (इ) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। कहा जा रहा है कि रुपयों की धोखाधड़ी को लेकर राज-शिल्पा से आने वाले समय में पूछताछ की जा सकती है।