पोर्नोग्राफी मामले में पहली बार बोले राज कुंद्रा, कहा- मीडिया और परिवार ने दोषी समझ लिया
जब से पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई है, वह लगातार चर्चा में हैं। उनकी पत्नी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी तो इस बाबत अपने कई बयान जारी कर चुकी हैं, लेकिन गिरफ्तारी के बाद से ही राज मीडिया के सवालों से बचते रहे हैं। इस मामले में अब जाकर राज ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने मीडिया से इस मामले में दखल ना देने की भी अपील की है। आइए जानते हैं राज ने क्या कुछ कहा।
मैं अपनी जिंदगी में कभी अश्लील फिल्में बनाने में शामिल नहीं हुआ- राज
पिंकविला के अनुसार राज ने कहा, "बहुत चिंतन के बाद मुझे लगा कि तमाम भ्रामक और गैर-जिम्मेदाराना बयानों व कई खबरों पर मेरी चुप्पी को कमजोरी समझा जा रहा है। मैं अपनी जिंदगी में कभी पोर्नोग्राफी वीडियो या फिल्मों के प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन में शामिल नहीं हुआ।" उन्होंने कहा, "यह पूरी घटना एक जानबूझकर निशाना बनाने के अलावा कुछ नहीं है। मैं मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार हूं। मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है, जहां सच्चाई की जीत होगी।"
"मेरे प्रति लोगों की नफरत बढ़ती जा रही है"
राज ने कहा, "बदकिस्मती से मुझे मीडिया और मेरे परिवार ने पहले ही दोषी मान लिया है। मुझे अपने मानवीय और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करते हुए लगातार बहुत दर्द का सामना करना पड़ा है। ट्रोलिंग/नकारात्मकता और मेरे प्रति लोगों की घृणा बढ़ती जा रही है।" उन्होंने कहा, "मेरी प्राथमिकता हमेशा से मेरा परिवार रहा है। इस मोड़ पर और कुछ मायने नहीं रखता है। यह मामला अभी विचाराधीन है, इसलिए मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।"
निजता को लेकर कहा- इसमें दखल ना हो
राज ने कहा, "मैं शर्म से अपना चेहरा नहीं छिपाता, लेकिन चाहता हूं कि इस निरंतर मीडिया ट्रायल के साथ मेरी गोपनीयता में कोई दखल ना हो। मेरा मानना है कि हर व्यक्ति को गरिमा के साथ जीने का अधिकार है और मैं यही अनुरोध करता हूं।" उन्होंने कहा, "मेरे इस बयान को पढ़ने के लिए समय निकालने और अब से मेरी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।" राज पिछले दिनों भी मीडिया से अपना चेहरा छिपाते दिखे थे।
पोर्नोग्राफी केस में 60 दिन जेल में बिता चुके हैं राज
राज अश्लील फिल्मों के आरोप में 19 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे। उन पर अश्लील फिल्में बनाने, उन्हें मोबाइल एप और OTT पर अपलोड करवाने जैसे कई गंभीर आरोप लगे थे। 60 दिनों तक जेल में बंद राज को कोर्ट ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी। 20 सितंबर को राज जेल से रिहा हुए। उन्होंने 18 सितंबर को कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर कहा था कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है।
राज की गिरफ्तारी पर लगी चार हफ्ते की रोक
अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार होने के बाद राज को अब राहत मिली है। अग्रिम जमानत मांग रहे राज की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने चार हफ्ते के लिए रोक लगा दी है। इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
गूगल ने पिछले दिनों भारत में 2021 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप ट्रेंड्स की लिस्ट जारी की थी। इसमें शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा सबसे ज्यादा सर्च की गईं हस्तियों में शुमार थे। इस लिस्ट में राज चौथे नंबर पर रहे।