राम चरण की 'गेम चेंजर' ही नहीं, इस साल इन साउथ फिल्मों का भी बजेगा डंका
क्या है खबर?
साउथ के सुपरस्टार राम चरण इन दिनों फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।
फिल्म रिलीज होने की राह पर निकल पड़ी है। राम के प्रशंसकों को उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी।
आइए इस साल रिलीज होने वाली साउथ की दूसरी बड़ी फिल्मों के बारे में जानें।
#1
'गेम चेंजर'
शुरुआत 'गेम चेंजर' से ही करते हैं, जिसके हीरो राम चरण तो हीरोइन कियारा आडवाणी हैं। यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है।
इस फिल्म को करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
राम की पिछली फिल्म 'RRR' ब्लॉकबस्टर रही थी और उम्मीद की जा रही है कि 'गेम चेंजर' भी उनके करियर की एक बड़ी हिट फिल्म साबित होगी।
#2 और #3
'कांतारा चैप्टर 1' और 'द राजा साब'
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने साल 2022 में सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचाया। इसके लिए ऋषभ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। अब फिल्म का प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' दर्शकों के बीच आ रहा है। यह 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों का रुख करेगा।
उधर प्रभास हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म दक्षिण भारतीय भाषाओं समेत हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी। 'द राजा साब' 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
#4 और #5
'ठग लाइफ' और 'कुली'
कमल हासन पिछले काफ समय से 'ठग लाइफ' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे।उनकी यह फिल्म 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है।
दूसरी ओर रजनीकांत फिल्म 'कुली' से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा श्रुति हासन, सत्यराज और नागार्जुन भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
#6 और #7
'थलापति 69' और 'विदामुयार्ची'
थलापति विजय अब राजनीति जगत में कदम रख चुके हैं। वह फिल्म दुनिया से ब्रेक ले चुके हैं। 'थलापति 69' उनकी आखिरी फिल्म होगी, जिसका इंतजार उनके प्रशंसक बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल अक्टूबर तक रिलीज हो सकती है।
उधर साउथ सुपरस्टार अजित कुमार और तृषा कृष्णन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'विदामुयार्ची' इस साल पोंगल पर रिलीज हो सकती है, वहीं उनकी फिल्म 'गुड बैड अग्ली' इस साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।