राजकुमार राव की 'मालिक' का गाना 'राज करेगा मालिक' जारी, डांस करती दिखीं मानुषी छिल्लर
क्या है खबर?
अभिनेता राजकुमार राव जल्द ही फिल्म 'मालिक' में नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म राजकुमार की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री मानुषी छिल्लर के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। अब निर्माताओं ने फिल्म 'मालिक' का नया गाना 'राज करेगा मालिक' जारी कर दिया है। इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
मालिक
गैंगस्टर बन धमाल मचाएंगे राजकुमार
'राज करेगा मालिक' में राजकुमार का धांसू अवतार दिख रहा है, वहीं मानुषी जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं। राजकुमार पहली बार गैंगस्टर बन बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान पुलकित ने संभाली है, वहीं फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
RAJKUMMAR RAO TURNS RUTHLESS GANGSTER: 'MAALIK' TITLE TRACK OUT NOW – 11 JULY 2025 RELEASE... Ahead of its theatrical release on 11 July 2025, the makers of #Maalik unleash the title track: #RaajKaregaMaalik.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 4, 2025
🔗: https://t.co/W1aTvZEDUJ
Starring #RajkummarRao and… pic.twitter.com/a5tNV3Ejns