मानुषी छिल्लर करने जा रहीं तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू, वरुण तेज की फिल्म की साइन
क्या है खबर?
हिंदी फिल्मों में कदम रखने के बाद पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अब तेलुगू इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रही हैं।
शुक्रवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर वरुण तेज की फिल्म में शामिल होने की खबर दी। एक टीजर के साथ उन्होंने फिल्म में अपनी एंट्री की सूचना दी। यह फिल्म हिंदी और तेलुगू में बनेगी।
कुछ महीने पहले सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल ने वरुण तेज के साथ इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की घोषणा की थी।
बयान
फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं मानुषी
अपने इस नए प्रोजेक्ट के लिए मानुषी बेहद उत्साहित हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मानुषी ने कहा, "मैं एक्शन से भरी इस अद्भुत और भव्य फिल्म का हिस्सा बनकर और सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन और रिनासा पिक्चर्स के साथ काम करके बेहद खुश हूं। मैं शक्ति प्रताप सिंह को मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद कहती हूं। मैं भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के बारे में जानने के लिए बेहद उत्साहित हूं।"
फिल्म
हिंदी और तेलुगू में एक साथ होगी शूटिंग
फिलहाल इस फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है और इसे 'VT13' कहा जा रहा है।
शुक्रवार को फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई। फिल्म को इसी साल रिलीज करने की योजना है।
फिल्म की कहानी भारतीय वायुसेना की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें वायुसैनिकों की बहादुरी और उनके संघर्षों को दिखाया जाएगा।
फिल्म में हवा में शानदार एक्शन देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह देशभक्ति से भरी एक दिलचस्प फिल्म होगी।
आगामी फिल्में
मानुषी की झोली में हैं कई फिल्में
मानुषी ने भले ही अभी तक एक ही फिल्म की है, लेकिन वह निर्माताओं की पसंद बन चुकी हैं और कई फिल्में साइन कर चुकी हैं।
वह जॉन अब्राहम की फिल्म 'तेहरान' में काम कर रही हैं। यह अगले साल जनवरी में रिलीज होगी।
पिछले साल खबर आई थी कि मानुषी ने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' भी साइन की है।
वह विक्की कौशल के साथ 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में भी नजर आएंगी।
परिचय
मानुषी ने 'सम्राट पृथ्वीराज' से रखा था बॉलीवुड में कदम
मानुषी छिल्लर ने 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज जीता था।
इसके बाद चर्चा थी कि वह जल्द बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री के कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेती थीं।
पिछले साल उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से फिल्मों में कदम रखा। इस फिल्म में उन्होंने संयोगिता का किरदार निभाया था।
फिल्म न ही दर्शकों को पसंद आई, न समीक्षकों को, लेकिन मानुषी के आत्मविश्वास से भरे प्रदर्शन की सबने तारीफ की थी।