मानुषी छिल्लर ने तोड़ी 'बड़े मियां छोटे मियां' का हिस्सा होने पर चुप्पी
मिस वर्ल्ड 2017 और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर 'सम्राट पृथ्वीराज' से अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में कदम रखने के बाद से ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। काफी समय से खबरें आ रही थीं कि मानुषी एक बार फिर अक्षय के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। कहा जा रहा था कि वह अक्षय और टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का हिस्सा हैं। अब हाल ही में मानुषी ने इस बारे में बात की है।
अगर मैं फिल्म कर रही हूं तो अच्छा है- मानुषी
68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 के रेड कार्पेट पर रुद्राणी चट्टोराज के साथ खास बातचीत के दौरान मानुषी ने 'बड़े मियां छोटे मियां' का हिस्सा बनने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी। मानुषी ने मुस्कराते हुए कहा, "अगर मैं ये फिल्म कर रही हूं तो यह बहुत अच्छा होगा। इसे लेकर टाइगर उत्साहित हैं, जो भी काफी अच्छा है।" अक्षय के साथ दोबारा काम करने के बारे में मानुषी ने कहा कि वह अभिनेता के साथ एक और फिल्म करना पसंद करेंगी।
फिल्म की शूटिंग हो चुकी है शुरू
'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग जनवरी में शुरू हो चुकी है, जिसकी जानकारी निर्देशक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर दी थी। इस फिल्म में साउथ के मशहूर सितारे पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा आलया एफ के भी फिल्म का हिस्सा होने की खबरें हैं। कहा जा रहा है कि वह टाइगर के साथ नजर आएंगी। हालांकि, निर्माताओं की ओर से अभिनेत्रियों के नाम को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।
डेविड धवन की फिल्म का रीमेक है 'बड़े मियां छोटे मियां'
बड़े मियां छोटे मियां 1998 में आई डेविड धवन की इसी नाम की फिल्म का रीमेक है, जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा नजर आए थे। वाशु और जैकी भगनानी द्वारा निर्मित इस फिल्म में टाइगर और अक्षय पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का टीजर जारी कर क्रिसमस 2023 पर रिलीज करने का ऐलान हुआ था। टीजर में अक्षय और टाइगर एक्शन अवतार में नजर आ रहे थे।
इन फिल्मों का हिस्सा हैं मानुषी
मानुषी अब जॉन अब्राहम के साथ 'तेहरान' में एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं, जिसका निर्देशन अरुण गोपालन ने किया है। इसके अलावा मानुषी विक्की कौशल के साथ द ग्रेट इंडियन फैमिली का भी हिस्सा हैं, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। अभिनेत्री एक अनटाइटल्ड फिल्म 'VT 13' में वरुण तेज के साथ भी दिखाई देंगी। यह फिल्म हिंदी और तेलुगू में रिलीज होगी, जिसका पिछले महीने ही टीजर जारी हुआ था।