
पूजा भट्ट ने किया पॉडकास्ट शो 'द पूजा भट्ट शो' का ऐलान, कब और कहा देखें?
क्या है खबर?
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री, निर्देशक और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने अपने पहले पॉडकास्ट शो का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'द पूजा भट्ट शो' है। इस शो को आईहार्टपॉडकास्ट और मैमथ मीडिया एशिया के सहयोग से तैयार किया जा रहा है। पूजा का पॉडकास्ट शो 'द पूजा भट्ट शो' इस साल सितंबर के आखिरी सप्ताह से iHeartPodcasts नामक इंटरनेट रेडियो प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगा, जिसमें हर हफ्ते एक नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा।
शो
क्या है इस शो का उद्देश्य?
पूजा इस शो के माध्यम से पॉडकास्टिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रख रही हैं। इस शो में वह न सिर्फ अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी के अनुभवों और उतार-चढ़ाव को साझा करेंगी, बल्कि मनोरंजन जगत से जुड़ी कई अनसुनी और दिलचस्प कहानियों को भी दर्शकों के सामने लाने वाली हैं। बता दें कि पूजा ने 1989 में आई फिल्म 'डैडी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जिसका निर्देशन उनके पिता महेश भट्ट ने किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
iHeartPodcasts to Debut “The Pooja Bhatt Show" - the First Podcast Under New Slate in Asia
— Aashu Mishra (@Aashu9) July 4, 2025
Weekly #iHeartPodcast with Celebrated Indian Actor, Producer, and Director @PoojaB1972 Will Launch in September 2025 pic.twitter.com/R1wNBjFDg6