
कान्स 2023: अनुष्का शर्मा के बाद फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू के लिए तैयार हैं मानुषी छिल्लर
क्या है खबर?
पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं, वहीं अब वह कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर चर्चा में हैं।
मानुषी फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े समारोह कान्स फिल्म फेस्टिवल के 76वें संस्करण में डेब्यू करने जा रही हैं, जिसका आयोजन 16 से 27 मई तक फ्रांस में होगा।
इस फेस्टिवल में मानुषी ही नहीं बॉलीवुड की और अभिनेत्रियां भी रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी।
विस्तार
केट विंसलेट के साथ कान्स का हिस्सा बनेंगी अनुष्का
कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू के साथ ही मानुषी के नाम एक और उपलब्धि हो गई है। मानुषी इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हैं।
मानुषी के अलावा अनुष्का शर्मा भी इस साल कान्स में डेब्यू करने वाली हैं।
अनुष्का सिनेमा में महिलाओं को सम्मानित करने के लिए 'टाइटैनिक' फेम अभिनेत्री केट विंसलेट के साथ कान्स का हिस्सा बनेंगी।
अभिनेत्री के डेब्यू की जानकारी भारत में फ्रांसीसी राजदूत इमैनुएल लेनै ने दी थी।
विस्तार
सनी लियोनी भी डेब्यू के लिए तैयार
इस बार कान्स 2023 में सनी लियोनी भी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
अभिनेत्री फिल्म 'कैनेडी' का हिस्सा हैं, जिसको फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है।
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी राहुल भट्ट के साथ नजर आई हैं।
इस इवेंट में ऐश्वर्या राय के जाने की भी उम्मीद है। अभिनेत्री के एक ब्रांड का प्रतिनिधि बनकर हिस्सा लेने की बात सामने आ रही है।
जानकारी
ये भारतीय फिल्में पहुंचीं कान्स में
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में भारत की ओर से अनुराग की 'कैनेडी' के अलावा और भी फिल्मों को स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है। इसमें कानू बहल की 'आगरा', 'फायरब्रांड' और अरिबम श्याम शर्मा की मणिपुरी फिल्म 'ईशानौ' शामिल है।
विस्तार
इस बार कान्स के पूरे हो रहे 75 साल
कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 20 सितंबर 1946 में हुई थी। 1946 के बाद से हर साल इस फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है।
इस बार भारत कान्स में कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में शामिल हो रहा और ऐसे में यह साल भारत के लिए खास है।
जानकारी के अनुसार इस बार 16 मई को फेस्टिवल की शुरुआत मैवेन द्वारा निर्देशित फ्रांसीसी भाषा की फिल्म 'जीन डू बैरी' से होगी और 'एलिमेंटल' की स्क्रीनिंग के साथ इसका समापन होगा।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगी मानुषी
2017 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद मानुषी ने अक्षय कुमार के साथ पिछले साल आई फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से अपनी शुरुआत की थी, लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
हालांकि, अभिनेत्री की अदाकारी को काफी सराहा गया था।
अब वह जॉन अब्राहम के साथ 'तेहरान' और वरुण तेज के साथ 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' में नजर आने वाली हैं।
इसके अलावा 'बड़े मियां छोटे मियां' का हिस्सा होने की खबरें से वह इनकार कर चुकी हैं।