
राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' बड़ी मुसीबत में फंसी, आया बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला
क्या है खबर?
अभिनेता राजकुमार राव फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म पहले 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन पर्दे पर आने से ठीक 1 दिन पहले निर्माताओं ने ऐलान किया कि ये सिनेमाघरों के बजाय सीधे OTT पर रिलीज होगी।
अब फिल्म की डिजिटल रिलीज पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
खबर है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने इसकी OTT रिलीज पर रोक लगा दी है।
आइए पूरा मामला जानें।
मुकदमा
निर्माताओं पर लगा था 60 करोड़ का मुकदमा
सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज को रद्द करने का रास्ता अपनाकर निर्माताओं ने जो OTT का रास्ता चुना था, वो अब उन्हें महंगा पड़ सकता है। दरअसल, सिनेमाघर के मालिक PVR ने अचानक लिए उनके इस फैसले के कारण 60 करोड़ रुपये के नुकसान का हवाला देते हुए निर्माताओं को कोर्ट में घसीटा था।
फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी।
सुनवाई
PVR ने कोर्ट में रखा अपना पक्ष
PVR ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के प्रमोशन में बड़ा निवेश किया है।
भूल चूक माफ के लिए स्क्रीन रिजर्व कर रखी थीं और देशभर से हजारों टिकट की एडवांस बुकिंग भी हो चुकी थी।
एग्रीमेंट में लिखा गया था कि फिल्म थिएटर रिलीज के बाद 8 हफ्ते तक OTT पर फिल्म रिलीज नहीं की जा सकती, लेकिन, मैडॉक फिल्म्स ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा कि फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर लाने की घोषणा कर दी।
फैसला
कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा?
कोर्ट ने माना कि मैडॉक फिल्म्स ने एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है। ये सोचकर कि फिल्म को थिएटर में रिलीज करना फायदेमंद नहीं है, एग्रीमेंट तोड़ देना जायज नहीं।
कोर्ट ने आदेश में कहा कि 8 हफ्ते की थिएट्रिकल विंडो पूरी होने तक यह फिल्म किसी भी प्लेटफॉर्म, खासतौर पर OTT पर रिलीज नहीं हो सकती।
अब इस फिल्म पर तब तक रोक जारी रहेगी, जब तक मामले पर अगली सुनवाई नहीं होती। अगली सुनवाई 16 जून, 2025 को होगी।
आगाज
16 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर आले वाली थी फिल्म
बता दें कि 'भूल चूक माफ' में राजकुमार राव के साथ अभिनेत्री वामिका गब्बी नजर आएंगी। इस फिल्म में कहानी कुछ ऐसी है कि रंजन के किरदार में राजकुमार अपनी तितली (वामिका) से शादी करना चाहते हैं, लेकिन उनकी शादी की तैयारी हल्दी समारोह पर आकर अटक गई है।
'भूल चूक माफ' 16 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली थी, लेकिन अब कोर्ट ने फिल्म को OTT पर रिलीज करने से भी मना कर दिया है।