भारतीय फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट
फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट श्रेणी में 91वें ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है। 'द लंचबॉक्स' और 'मसान' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं गुनीत मोंगा और उनकी सह-निर्माण 'सिखिया एंटरटेनमेंट कंपनी' इस फिल्म की कार्यकारी निर्माता है। फिल्म भारत में मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों से जूझ रही एक महिला के जीवन पर आधारित है। फिल्म के ऑस्कर शॉर्टलिस्ट की घोषणा के बाद मोंगा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर खुशी जताई है।
गुनीत मोंगा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर जताई खुशी
खुशी जताते हुए मोंगा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि 'फिल्म के शॉर्ट सब्जेक्ट होने पर गर्व महसूस कर रही हूं।' आगे वह लिखती हैं 'मैं इसकी निर्माण टीम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।" इस श्रेणी में अन्य फिल्में 'ब्लैक शीप', 'एंड गेम', 'लाइफबोट', 'लॉस कमांडोज़', 'मॉय डेड डैड्स पॉर्नो टेप्स', 'अ नाइट एट द गार्डन्स', '63 बॉयकॉट', 'वुमेन ऑफ द गुलेग' व 'ज़ियॉन' को जगह मिली है।
गुनीत मोंगा ने जताई खुशी
फिल्म मेकर रायका जेहताब्ची ने किया निर्देशन
यह फिल्म भारत में महिलाओं की माहवारी से जुड़ी गलत धारणाओं के खिलाफ और असल जिंदगी के 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनाथम के काम पर बात करती है। फिल्म का निर्देशन पुरस्कार विजेता व ईरानियन-अमेरिकन फिल्ममेकर रायका जेहताब्ची ने किया है। इसका निर्माण द पैड प्रोजेक्ट द्वारा किया गया है। द पैड प्रोजेक्ट एक संगठन है, जिसका निर्माण लॉस एंजेल्स के ऑकवुड स्कूल और उनकी शिक्षिका मेलिसा बर्टन द्वारा किया गया है।
26 मिनट की है फिल्म
26 मिनट की फिल्म में भारत के हापुड़ की लड़कियों और महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। कहानी गांव में पैड मशीन की स्थापना के अनुभवों को दिखाती है। हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम के अनुसार, यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम के उस मशीन आविष्कार को भी दिखाती है जो कम दाम में आसानी से सैनिटरी नैपकिन बनाती है। अरुणाचलम मुरुगनाथम कोयंबटूर के निवासी हैं। ज्ञात हो कि बॉलीवुड फिल्म 'पैडमैन' भी अरुणाचलम मुरुगनाथम की कहानी से प्रेरित है।
'द विलेज रॉकस्टार' ऑस्कर की दौड़ से हुई बाहर
रीमा दास की असमी फिल्म 'द विलेज रॉकस्टार' बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है। यह फिल्म रीमा के गांव छैगांव में ही शूट की गई थी। रीमा के अलावा इमाम हक की नॉर्वेजियन मूवी 'वॉट विल पीपुल से' भी ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है। 22 जनवरी, 2019 को 91वें ऑस्कर के लिए नामांकन की घोषणा की जाएगी। ऑस्कर का आयोजन 24 फरवरी, 2019 को होगा।