
बिग बॉस-12 एपिसोड 83: सलमान आज इस प्रतिभागी को देंगे हद में रहने की नसीहत
क्या है खबर?
बिग बॉस 12 में इस हफ्ते से वीकेंड का वार शुक्रवार से शुरू होगा।
बता दें कि सलमान खान वीकेंड के वार में घरवालों द्वारा हफ्ते भर किए गए टास्क के लिए फीडबैक भी देते हैं।
इसी के साथ सलमान प्रतिभागियों की क्लास भी लेेते हैं। ऐसे में इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि वो कौन सा खिलाड़ी है, जिसकी सलमान आज क्लास लेने वाले हैं। प्रतिभागी को सलमान हद में रहने की नसीहत भी देंगे।
ट्विटर पोस्ट
वीकेंड के वार पर सलमान लेंगे रोहित की क्लास
.@imrohitsuchanti ka @sreesanth36 ko uksaana pada unpar hi bhaari aur @BeingSalmanKhan ne di unhe hadh mein rehne ki salaah! Watch the upheaval in tonight's #WeekendKaVaar at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/HVXbbz3yk1
— COLORS (@ColorsTV) December 7, 2018
श्रीसंत
सलमान खान रोहित की लेंगे क्लास
बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट द्वारा वीडियो शेयर किया गया है। इसमें आज आने वाले एपिसोड की झलक दिख रही है।
इसमें सलमान, रोहित सुचांती की क्लास ले रहे हैं। गौरतलब है कि रोहित, श्रीसंत को लग्जरी बजट टास्क के दौरान उकसाने की कोशिश करते हैं।
सलमान, रोहित को आज के एपिसोड में डांटते हुए ये कहेंगे कि वो श्रीसंत की निजी जिंदगी में कमेंट करने वाले कोई नहीं होते हैं।
रोमिल चौधरी
सोमी के लिए गाना गाएंगे श्रीसंत व रोमिल
शुक्रवार के एपिसोड में श्रीसंत, रोहित व रोमिल गायक बने हुए भी नजर आएंगे। ये तीनों सोमी के लिए गाना भी गाएंगे, वहीं दीपक चुपचाप बैठे रहेंगे।
इस हफ्ते चौथी बार घर की कैप्टन बनी सुरभि राणा घरवालों को उनकी ड्यूटी के बारे में भी बताएंगी।
नई कैप्टन सुरभि द्वारा दी गई ड्यूटी से घरवालों को कोई परेशानी नहीं है, घरवाले इस प्रक्रिया में उनके साथ सहमति दर्शाते हुए नजर आएंगे।
घर से बेघर
अपने परिवार वालों से मिलेंगे प्रतिभागी
ट्विटर पर एक और जानकारी दी गई है। इस हफ्ते घरवाले अपने-अपने परिवार वालों से भी मिलेंगे, जोकि रविवार के एपिसोड में दिखाया जाने वाला है।
सुरभि गुरुवार के एपिसोड में ही घर की नई कैप्टन चुनीं गईं हैं। कैप्टेंसी टास्क के लिए रोहित सुचांती व सुरभि राणा दो दावेदार थे।
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए रोमिल, दीपक, दीपिका, जसलीन और मेघा का नाम शामिल है।