नेटफ्लिक्स पर ये हॉलीवुड फिल्में देखकर आपके बचपन की यादें हो जाएंगी ताज़ा
क्या है खबर?
आज इंटरनेट के समय में टीवी में सीरियल देखने की बजाय वेब सीरीज का जमाना आ चुका है।
नेटफिलक्स, अमेजन प्राइम, जी फाइव, ऑल्ट बालाजी अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर हर तरह की वेब सीरीज पेश कर रहे हैं। गैंगस्टर की कहानी, कॉमेडी शो, बायोपिक से लेकर हर प्रकार की कहानी दिखाई जा रही है।
ऐसे में हम नेटफ्लिक्स में उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें देख कर आपको अपने बचपन के दिन याद आ जाएंगे।
मोगली
मोगली: द लीजेंड ऑफ जंगल
7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर मोगली को रिलीज़ किया गया है।
फिल्म में मोगली जंगल के अंदर और बाहर अपने अस्तित्व एवं पहचान के लिए लड़ता नजर आ रहा है।
इस बार मोगली अलग किरदार में नज़र आ रहा है। इसको देखकर आपको बचपन की 'द जंगल बुक' (एनिमेशन सीरीज) याद आ जाएगी।
अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और करीना कपूर खान ने इस फिल्म में आवाज दी है।
हॉलीवुड लेखक-निर्देशक सेर्किस ने फिल्म का निर्देशन किया है।
बचपन
द जंगल बुक
2016 में रिलीज़ हुई 'द जंगल बुक' मशहूर राइटर 'रुडयार्ड किपलिंग' की कहानियों पर आधारित है।
आपने अपने बचपन में इस फिल्म की सीरीज दूरदर्शन में जरूर देखी होगी। इसने हमारे बचपन को मनोरंजक बना दिया था।
'द जंगल बुक' को जॉन फेवरू ने डायरेक्टर किया है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी, एनीमेशन और वीएफएक्स का इस्तेमाल सही ढंग से किया गया है।
इसके नदी, झरने और जंगल एक बार फिर से आपके बचपन की याद ताजा कर देंगे।
टारजन
द लेजेंड ऑफ टारजन
इस कड़ी में एक और फिल्म है जो आपको दोबारा बचपन की यादों में ले जाएगी।
टारजन की कहानी जंगल बुक से मिलती-जुलती है। इस फिल्म में एक्शन व रोमांच दोनों हैं।
फिल्म के क्लाइमैक्स में जंगल के सारे जानवर टारजन के एक इशारे पर दुश्मनों पर हमला करते हैं।
ये एक सुपरहीरो की कहानी है जो बचपन में देखे टारजन की दुनिया में वापस ले जाती है।
3D
हरक्यूलिस
इस फिल्म की कहानी सीधी है और इसमें खास उतार-चढ़ाव नहीं है, लेकिन फिल्म की गति को इतना तेज रखा गया है कि दर्शकों को ज्यादा सोचने का समय नहीं मिलता।
उस दौर के माहौल को बेहतरीन तरीके से परदे पर उतारा गया है। फिल्म के सेट और एक्शन देखने लायक है।
फिल्म को 3D में भी रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देखकर बचपन में लौट सकते हैं।