'मणिकर्णिका' का ट्रेलर रिलीज़, नहीं हटा पाएंगे कंगना से नज़र

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर रिलीज़ से पहले फिल्म का एक पोस्टर रिलीज़ किया गया था, जिसमें कंगना नए लुक में नज़र आ रहीं थीं। इस पोस्टर में वह दत्तक पुत्र दामोदर राव के साथ नज़र आईं थीं। 'मणिकर्णिका' में कंगना रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में हैं। इसका निर्देशन राधा कृष्ण जागरलामुडी व कंगना ने किया है। 'मणिकर्णिका' महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म है।
फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। लक्ष्मीबाई बनीं कंगना हाथों की कलाई की कला दिखातीं नज़र आ रहीं हैं। ट्रेलर में मनु से रानी लक्ष्मीबाई तक के सफर को दिखाया गया है। कंगना आंखों से लेकर एक्शन तक लक्ष्मीबाई के तेवर में दिख रहीं हैं। ट्रेलर देखते समय कंगना से नज़रे हटा पाना नामुमकिन है। ट्रेलर के बीच-बीच में अंकिता लोखंडे की भी झलक दिखाई देती है। अंकिता फिल्म में झलकारी बाई के किरदार में हैं।
#ManikarnikaTrailer makes a strong impact... #Manikarnika - The Queen Of Jhansi stars Kangana Ranaut in the lead... Directed by Radha Krishna Jagarlamudi and Kangana Ranaut... 25 Jan 2019 release... Link: https://t.co/OXxApUKVZC
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 18, 2018
फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज़ होगी, जिसे हिंदी व तेलुगू भाषा में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म में कंगना के अलावा अतुल कुलकर्णी, जिशु सेनगुप्ता, सुरेश ओबेरॉय, डैनी, जीशान अयूब और अंकिता लोखंडे भी अहम भूमिकाओं में हैं। पहले 'मणिकर्णिका' में सोनू सूद भी थे; जिनके साथ कुछ सीन्स शूट हो गए थे, लेकिन बाद में सोनू ने बीच में ही फिल्म छोड़ दी थी। सोनू फिल्म में मराठा वॉरियर सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभा रहे थे ।
पहले कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर-30' के साथ टकराने वाली थी। 'सुपर-30' की रिलीज़ डेट के सामने आने के बाद कंगना ने अपनी फिल्म की रिलीज़ आगे बढ़ाने से मना कर दिया था। ऐसे में 'मणिकर्णिका' तय तारीख पर ही रिलीज़ होने जा रही है। वहीं निर्देशक विकास बहल का नाम #MeToo के तहत यौन शोषण में सामने आऩे के बाद 'सुपर-30' 25 जनवरी, 2019 को नहीं रिलीज़ हो पाएगी।